शिमला स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत 36 लाख रुपए से नवनिर्मित विधानसभा परिसर कनेक्टिंग ब्रिज (पुल) का शहरी विकास मंत्री ने किया लोकार्पण
शिमला, 13 अक्टूबर : शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज शिमला स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत 36 लाख रुपए से नवनिर्मित विधानसभा परिसर कनेक्टिंग ब्रिज (पुल) का लोकार्पण तथा एमएलए क्रॉसिंग एवं चक्कर बायपास शिमला फ्लाईओवर ब्रिज का शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा कि इस पुल से विधानसभा में आने जाने की सुविधा उपलब्ध होगी। इस जगह पर तंग सड़क के चलते यहां से राहगीरों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, जो अब नहीं होंगी।
उन्होंने कहा कि एमएलए क्रॉसिंग फ्लाईओवर की लंबाई लगभग 200 मीटर रहेंगी, जिसके निर्माण की अनुमानित लागत लगभग 5 करोड़ 28 लाख रुपए है वही चक्कर बाईपास फ्लाईओवर की लंबाई 150 मीटर रहेंगी, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 5 करोड़ 20 लाख रुपए है।
उन्होंने कहा कि इस तर्ज पर शहर के अलग अलग स्थानों पर फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है, ताकि लोगों को आने जाने में बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके।
उन्होंने कहा कि शहर के लोगों की जरूरत अनुरूप अनेकों कार्य किए जा रहे है ताकि स्थानीय निवासियों एवं पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर विधानसभा सचिव यश पॉल शर्मा, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग सुरेश कपूर, परियोजना निदेशक एचपी आरआईडीसी पवन कुमार, अधीक्षण अभियंता आरआइडीसी आरके वर्मा, अधिशाषी अभियंता राजेश ठाकुर, प्रवीण कुमार, मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
.0.
Average Rating