शिमला, 12 अक्टूबर : शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समरहिल का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी।
प्रदेश सरकार का प्रयास शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाना है। उन्होंने कहा कि शिमला शहर में ज्यादा सीढ़ियों की वजह से बुजुर्गो को आने जाने में परेशानी होती है। इस प्रकार के स्वास्थ्य केंद्र से वरिष्ठ नागरिकों को घर द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में आज देश अग्रणी राज्यों में गिना जा रहा है। आज प्रदेश में ऐम्स, पीजीआई सेटेलाइट सेंटर, अनेकों स्वास्थ्य महाविद्यालय एवं बेहतर अस्पताल उपलब्ध है।
आज प्रदेश के 53 स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट मौजूद है। जिला शिमला में भी 5 जगहों पर ऑक्सीजन का प्रावधान किया गया है।
प्रदेश सरकार आज हिम केयर योजना तथा सहारा योजना के माध्यम से प्रदेश के लाखों लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कर रही है वही केंद्र सरकार आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से भी प्रदेश के अनेकों लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार से आज देश तथा प्रदेश आत्मनिर्भर की ओर अग्रसर है। कोरोना महामारी से निपटने के लिए देश में लगभग 200 करोड़ करोना की वैक्सीन डोज लगाई गई, जिससे देश की जनता को सुरक्षा प्रदान की गई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश तथा केंद्र सरकार स्वास्थ्य तथा अन्य विकासात्मक कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है ताकि लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेखा चोपड़ा, स्थानीय पूर्व पार्षद शैली शर्मा, किशोर ठाकुर, इंदरजीत ठाकुर, रिटायर्ड प्रोफेसर वाईपी शर्मा, तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Average Rating