Read Time:7 Minute, 27 Second
धर्मपुर (मंडी) 9अक्तूबर – जलशकित, बागबानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में पुनः भाजपा सरकार मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सत्ता में आएगी। भाजपा सरकार ने विकास की मुहिम समूचे प्रदेश व धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र में चलाई हुई है, उसे और तेज रफ्तार से चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र को आदर्श मॉडल बनाने के बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं।कहा कि आज धर्मपुरवासियों को प्रदेश का पहला अटल आदर्श विद्यालय मढ़ी में समर्पित किया जा रहा जिसमें शीघ्र ही प्रवेश शुरू हो जाएगा ।कहाकि जहाँ यहां विद्यालय आवासीय होगा वहीं उच्च कोटि की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा धर्मपुर विस के शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को यहाँ मिल पाएगी ।
जलशकित मंत्री ने आज धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र मेंअटल आदर्श विद्यालय के लोकार्पण के बाद मढ़ी में आयोजित एक भारी जनसभा को संबोधित करते हुए यह कहा।
इससे पूर्व उन्होंने 60 लाख रुपए से निर्मित नारवालका से लाम्बर जीप योग्य सड़क का लोकार्पण किया, 1.60 करोड़ रुपये से निर्मित टोरगहरी से मझियार सड़क का उदघाटन,1.65 करोड़ रुपये से निर्मित मझयार से फरनाहल सड़क का उदघाटन, 3 करोड़ रुपये से निर्मित टौर गहरी में निरीक्षण कुटीर उदघाटन, आईटीआई कुजाबलह का शुभारंभ,1.10 करोड़ रुपये से निर्मित बाकर खडडपुल का उदघाटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोंलगढ का शुभारंभ,83.62 लाख रुपये से निर्मित राजकीय उचच विद्यालय चोलंगढ के चार कमरों का उदघाटन, 30 लाख रुपये की लागत से बनने वाले जल गुणवत्ता प्रशिक्षण केन्द्र, कून का शिलान्यास,58.32 लाख रुपये से निर्मित रावमापा टोरखोला के चार कमरों का उदघाटन, आयुर्वेदिक सवासथय केन्द्र टोरखोला का शुभारंभ,65 लाख रूपये से बनने वाले विश्राम गृह मढ़ी की पहली मंजिल का शिलान्यास, 55 करोड़ से निर्मित अटल आदर्श विद्यालय मढ़ी का लोकार्पण किया ।
जलशकित मंत्री ने लोगों से आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए बागबानी के क्षेत्र में 1300 करोड़ रूपये के शिवा प्रोजेक्ट को अपनाने की सलाह दी जिसमें किसानों-बागबानों को सरकार द्वारा भरपूर मदद की जा रही है।उन्होंने बताया कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में 75 कलस्टर इस प्रोजेक्ट के तहत बनाए गए हैं ।उन्होंने जहां अभी कलसटर नहीं बने ऐसे लोगों को बंजर पडी जमीन को फलोत्पादन के तहत लाने का आग्रह किया
मंत्री ने कहाकि बरच्छबाड़ में 35 करोड़ रुपये से बनने वाली प्री कोचिंग सैन्य अकादमी खोली जा रही जिसमें यवक-युवतियों को फ्री कोचिंग मिलेगी ताकि यहाँ से प्रशिक्षित युवा वर्ग सेना में अधिकारी व सैनिक के रूप में चयनित हो सकें ।
उन्होंने कहा कि कून में बाकर खडड पर पुल बनने से चोलंगढ,कून,टोरखोला सहित हमीरपुर जिला के साथ लगते क्षेत्र के निवासियों को सुगम्य यातायात की सुविधा मिलेगी। वहीं बरसात के मौसम में यातायात की मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
जल शक्ति मंत्री ने कहा कि अगली बार जब प्रदेश में परिसीमन आयोग विधानसभा क्षेत्रों की सीमाओं का पुनर्सींमाकन होगा तब धर्मपुर को जिला बनाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि धर्मपुर हल्के में सभी विभागोंं के बड़े-बड़े कार्यालय खोले गए हैं।
जलशकित मंत्री ने बताया कि कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में राज्य सरकार जलजीवन मिशन के तहत युद्ध स्तर पर पर कार्य कर रही है ।मिशन के तहत अबतक 96 प्रतिशत से अधिक परिवारों को क्रियाशील घरेलू कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं ।उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन व अन्य योजनाओं के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई गई है तथा बताया कि गत अढाई बरसों में प्रदेश के विभिन्न भागों मे 8.88 लाख से अधिक नल लगाए गए हैं जबकि राज्य बनने के बाद प्रदेश में केवल 7.50 लाख नल लगे थे।
इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री ने महेंद्र सिंह ठाकुर ने लोगों की समस्याओं को भी सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जलशकित मंत्री ने मझियार वाया टोरगहरी-कुजाबल्ह तथा कमलाह- मझयार – फनैहल-बलेहड़ सड़क मार्ग पर बसों को हरी झंडी देकर रवाना किया ।
इस अवसर पर प्रोमिला ठाकुर ,धर्म पत्नी जलशकित मंत्री, मंडलाधयक्ष लेखराज, जिला परिषद सदस्य वंदना गुलेरिया,जिला परिषद सदस्य जगदीश बिटटा, मंडल महामंत्री प्रताप सकलानी, पंचायत प्रधान तम्बो देवी, शैलेन्द्र, संजीव गुलेरिया, सुनील, रणजीत, रूप लाल ,अधीक्षण अभियन्ता जल शक्ति रोहित दुबे,उपनिदेशक दीपक आंगरा, बीएमओ डाॅ रामेश, अधिशासी अभियंता जल शक्ति राकेश पराशर,अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लयूडी जे पी नायक ,क्षेत्रीय प्रबन्धक एचआरटीसी नरेन्द्र शर्मा एसएमएस बागबानी रामेश ठुकराल सहित पंचायती राज संस्थानो के पदाधिकारी, पार्टी पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Average Rating