Read Time:3 Minute, 23 Second
दिनांक 31.07.2022 जिला लाहौल स्पिति के लाहौल उपमण्डल में काफी बारिश हुई जिस दौरान नालों व नदियों में जलस्तर में वृद्धि देखने में मिली। गतवर्ष बारिश से उपमण्डल लाहौल के नालों में आई बाढ़ व तोजिंग नाला में हुई त्रासदी को देखते हुये सुबह से ही पुलिस मुलाजमानों को बाढ़ वाले सम्भावित नालों के पास सड़क पर यातायात व्यवस्था डियूटी पर तैनात किया हुआ था जो भारी बारिश के बीच करीब 07 घण्टों तक अपनी डयूटी पर डटे रहे। यातायात डयूटी आगे भी मौसम की स्थिति के मद्देनजर तैनात रखी गई है। इस दौरान कई स्थानीय पंचायतों के प्रधानों व पंचों के द्वारा भी समय-समय पर मूल्यवान जानकारी पुलिस के साथ सांझा कर पुलिस कार्य में मदद की गई। आज की बारिश के कारण तेलिंग नाला का पानी का काफी बहाव सड़क पर आने से कुछ समय तक राष्ट्रीय राजमार्ग 003 बाधित रहा जो जलस्तर घटने के साथ ही बहाल हो चुका है। तान्दी-उदयपुर मार्ग पर नालों का जलस्तर बढ़ा है जो अब बारिश रूकने पर जलस्तर कम हो रहा है तथा यह सड़क चूलिंग नाला के पास बन्द था जिसे बहाल कर दिया गया है। उदयपुर से तिन्दी सड़क मार्ग नालों के बढ़े जलस्तर के कारण मिट्टी व पत्थर आने के कारण मडग्रां व दरेड़ नाला के पास बन्द है। उदयपुर से मयाड़ सड़क मार्ग भी शकोली नाला में बन्द हुआ जिसे बहाल किया जा चुका है। ग्राम्फू-काजा सड़क मार्ग डोरनी नाला के पास जलस्तर बढ़ने व नाले का बहाव सड़क पर आने के कारण बन्द है। आज यातायात व्यवस्था के दौरान 142 वाहनों को सुरक्षित राजमार्ग पर इनके गन्तव्य की ओर अग्रसर किया गया है। स्पिति उपमण्डल के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो रही है। जिला में यात्रा कर रहे यात्रियों से अनुरोध है कि बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें तथा अपनी यात्रा के दौरान नालों के पास विशेष सावधानी बरतें। सड़क की स्थिति अनुरूप न होने पर किसी भी प्रकार का जोखिम न लें। आपात स्थिति में जिला आपदा नियंत्रण कक्ष या जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बर पर सूचना दें।
जिला आपदा नियंत्रण कक्ष- 94594 61355
जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष- 89880 92298
जारीकर्ता
मानव वर्मा (भा०पु०से०)
पुलिस अधीक्षक
जिला लाहौल स्पिति।
Average Rating