Google Pixel Watch: ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट वाली Smartwatch लॉन्च, Apple Watch की बढ़ेगी टेंशन!google Pixel को कंपनी ने अपने Made By Google इवेंट में लॉन्च कर दिया है. बता दें कि ये कंपनी की पहली Smartwatch है जिसे राउंड शेप के डायल के साथ उतारा गया है. बता दें कि गूगल की ये वॉच सीधे एप्पल की पॉपुलर Apple Series से मुकाबला करेगी.याद दिला दें कि गूगल की इस वॉच की पहली झलक मई में हुए Google IO event में देखने को मिली थी. गूगल वॉच एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के साथ तो काम करेगी लेकिन पिक्सल फोन्स के साथ ये ज्यादा बेहतर ढंग से काम करेगी. बता दें कि इस वॉच में एक प्रमुख चिपसेट के साथ एक कोप्रोसेसर भी दिया गया है. आइए आपको इस वॉच की कीमत और फीचर्स की जानकारी देते हैं.
Google Pixel Features: देखें स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर: इस वॉच में 1.6 इंच की एमोलेड टच डिस्प्ले है जो 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करेगी और 320 पिक्सल प्रति इंच पिक्सल डेनसिटी के साथ उतारी गई है. बता दें कि इस लेटेस्ट पिक्सल वॉच में ग्राहकों को ऑलवेज-ऑन मोड भी मिलेगा. प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने 3डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया है. ये वॉच वियर ओएस 3.5 पर काम करती है जो गूगल असिस्टेंट सपोर्ट ऑफर करेगी.
प्रोसेसर और रैम: इस पिक्सल स्मार्टवॉच में एक्सीनॉस 9110 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है जो कॉर्टेक्स एम33 कोप्रोसेसर के साथ पेयर किया गया है. साथ में 2 जीबी रैम भी मौजूद है.
बैटरी क्षमता: गूगल का दावा है कि ये वॉच 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करती है.
फिटनेस फीचर्स: इस स्मार्टवॉच में आपको ईसीजी ट्रैकर के साथ हार्ट रेट सेंसर जैसी खूबियां देखने को मिलेंगी.
कनेक्टिविटी: इस पिक्सल वॉच में एनएफसी, ब्लूटूथ वर्जन 5, 4जी एलटीई, 2.4गीगाहर्ट्ज वाई-फाई सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे. ये वॉच फाइंड माय डिवाइस ऐप के साथ कम्पैटिबल है. इतना ही नहीं, ये वॉच 5ATM वॉटर रेसिस्टेंट भी है.
Google Pixel Price
इस गूगल पिक्सल वॉच की कीमत 349 डॉलर (लगभग 28,700 रुपये) से शुरू होती है, ये कीमत इस वॉच के ब्लूटूथ और वाई-फाई मॉडल की है. वहीं, एलटीई के साथ ब्लूटूथ और वाई-फाई मॉडल की कीमत 399 डॉलर (लगभग 32,800 रुपये) है. इस पिक्सल स्मार्टवॉच को तीन अलग-अलग रंगों में खरीदा जा सकता है, सिल्वर, ब्लैक और गोल्ड. गूगल की नई पिक्सल वॉच को 80 प्रतिशत रिसाइकल्ड स्टैनलैस स्टील से तैयार किया गहया है.
http://dhunt.in/CTvLe?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “TV9 Bharatvarsh”
Average Rating