Read Time:3 Minute, 1 Second
ऊना, 23 सितंबर: प्रधानमंत्री आयुष्मान जन आरोग्य योजना के चार साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर जिला ऊना में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 अक्तूबर तक आयुष्मान भारत पखवाडे़ का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सीएमओ ऊना डाॅ मंजू बहल ने बताया कि इस योजना के तहत जिला में अब तक 9,638 लाभार्थी लाभान्वित हुए हैं जिसके तहत 12, 44,98876 रूपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अस्पताल में दाखिल होने पर 5 लाख रूपये का निःशुल्क ईलाज की सुविधा का प्रावधान है। योजना के तहत जिला में 25,157 परिवारों का पंजीकरण हो चुका है।
सीएमओ ने बताया कि आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड बनाने की सुविधा जिला के समस्त लोकमित्र केंद्रों पर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत जिन परिवारों का 2014 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का स्मार्ट कार्ड बना है उन परिवारों को इसमें शामिल किया गया है। परिवार के प्रत्येक सदस्य को अपना राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का स्मार्ट कार्ड लेकर एवं आधार कार्ड और राशन कार्ड लेकर नजदीकी लोक मित्र केंद्र में जाकर परिवार के प्रत्येक सदस्य को अपना फिंगर प्रिंट देना अनिवार्य है।
इसके अतिरिक्त जिन परिवारों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के सदंर्भ में पत्र आये हैं उन परिवारों को भी योजना में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का पत्र, आधार कार्ड तथा राशन कार्ड लेकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या लोकमिल केंद्र में परिवार सहित जाकर फिंगर प्रिंट देना अनिवार्य होगा। योजना के तहत लोक मित्र केंद्र में नामांकन करने और निर्धारित दस्तावेज़ों को अपलोड करने के लिए लाभार्थी से 30 रूपये प्रति कार्ड शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य संस्थानों में यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए जिला समन्वयक दीपक चब्बा मोबाईल नंबर 9882487364 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Average Rating