सीएसआईआर के “जिज्ञासा” प्रोग्राम व “रॉयल सोसाइटी ऑफ कैमिस्ट्रि” (RSC), लंदन के द्वारा 22 सितम्बर 2022 को “ग्लोबल बैटरी एक्सपेरिमेंट” कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सीएसआईआर-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान, पालमपुर में सीएसआईआर के “जिज्ञासा” प्रोग्राम व “रॉयल सोसाइटी ऑफ कैमिस्ट्रि” (RSC), लंदन के द्वारा 22 सितम्बर 2022 को “ग्लोबल बैटरी एक्सपेरिमेंट” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय, पपरोला के 50 विद्यार्थियों व 2 शिक्षकों नें भाग लिया और सिक्कों से बैटरी बनाना सीखा। बैटरी से तैयार हुई ऊर्जा से एलईडी बल्ब को जलाया व मल्टिमीटर के माध्यम से वोल्टेज को मापा गया। यह कार्यक्रम सीएसआईआर-भारत और रॉयल सोसाइटी ऑफ कैमिस्ट्रि, लंदन के बीच दिल्ली में किए गए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के उपलक्ष्य पर किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. एन. कलैसेल्वी, महानिदेशक, सीएसआईआर और सचिव, डीएसआईआर , रॉयल सोसाइटी ऑफ कैमिस्ट्रि के सदस्य पॉल लेविस, रॉयल सोसाइटी ऑफ कैमिस्ट्रि भारत के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अमित शर्मा व सीएसआईआर भारत की सभी लैब्स व स्कूली बच्चे ऑनलाइन माध्यम से जुड़े थे। विद्यार्थियों ने महानिदेशक, सीएसआईआर का संभाषण “इन्साइट इंटू फ्युचर ऑफ बैट्री टेक्नालजी” को ऑनलाइन माध्यम से सुना।
सीएसआईआर– हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान, पालमपुर के निदेशक डॉ संजय कुमार ने संस्थान में होने वाली शोध गतिविधियों के बारे में विद्यार्थियों व टीचर्स को अवगत करवाया तथा विज्ञान के प्रति प्रोत्साहित किया, जो कि जिज्ञासा प्रोग्राम का एक प्रमुख उद्देश्य है। इस प्रोग्राम का आयोजन डॉ गिरीश नड्डा, डॉ अमित चावला, डॉ विवेक डोगरा तथा उनकी टीम ने किया। संस्थान में बैटरी एक्सपेरिमेंट मिस्टर ईश्वर दास, इंजीनीयर मोहित शर्मा, डॉ उपेन्द्र शर्मा, डॉ अमिताभा आचार्य तथा टीम ने करवाया।
Average Rating