उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य के तहत चलोला व ऊना कॉलेज में होंगे कार्यक्रमः डीसी
Read Time:2 Minute, 12 Second
ऊना, 21 जुलाईः उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य के तहत जिला ऊना में दो कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 25 जुलाई 2022 को पहला कार्यक्रम चलोला के गोल्डन पैराडाइज़ मैरिज पैलेस में आयोजित किया जाएगा, जिसमें ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर मुख्यतिथि होंगे, जबकि दूसरा कार्यक्रम 28 जुलाई को राजकीय महाविद्यालय ऊना के सभागार में आयोजित किया जाएगा। दोनों कार्यक्रम प्रातः 11 बजे आरंभ होंगे।
यह जानकारी उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज इस संबंध में बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने विद्युत तथा सौर ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को इस कार्यक्रम की सफलता के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान विभाग की सफलताओं को प्रदर्शित करते हुए वृतचित्र भी दिखाए जाएंगे और नुक्कड़ नाटक के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को इस कार्यक्रम के दौरान अपने विभाग से जुड़ी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए प्रदर्शनी लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी 24 जुलाई तक कार्यक्रम से जुड़े सभी प्रबंध पूरे करें।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त रविंद्र शर्मा, अधीक्षण अभियंता अनिल सहगल, अधिशाषी अभियंता खुशविंदर सिंह, प्रोजेक्ट अधिकारी हिम ऊर्जा सोहन सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
0
0
Average Rating