मुख्यमंत्री 9 सितंबर को बालीचौकी में
मंडी, 8 सितंबर। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 9 सितंबर शुक्रवार को मंडी जिले के बालीचौकी में एक दिन के प्रवास पर रहेंगे। सहायक आयुक्त मंडी राकेश शर्मा बताया कि मुख्यमंत्री बालीचौकी में करीब दोपहर सवा 2 बजे पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री बालीचौकी में जल शक्ति विभाग के मंडल कार्यालय, सेरी उद्यमिता विकास और नवाचार केंद्र, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनियार के नव-निर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके अतिरिक्त तीर्थन खड्ड से बालीचौकी एवं अन्य गांवों के लिए मल्टी विलेज पाइप से जलापूर्ति के स्त्रोत सुदृढीकरण योजना का शिलान्यास करेंगे। वे ग्राम पंचायत थाचधार के जफरकोट गांव के लिए जलापूर्ति योजना का भी शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री बालीचौकी में प्रगतिशील हिमाचल-स्थापना के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में समारोह की श्रृंखला में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री पंजाई में करीब साढ़े 4 बजे पहुंचेंगे। पंजाई में वन विभाग के विश्राम गृह के अतिरिक्त भवन, जल शक्ति विभाग के थाची उपमंडल कार्यालय, जन स्वास्थ्य केंद्र पंजाई, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजाई के नव-निर्मित भवन, ग्राम पंचायत काव व देवधार के लिए रीमॉडलिंग उठाऊ जल आपूर्ति योजना को लोकार्पित करेंगे। मुख्यमंत्री पंजाई में रात्रि ठहराव करेंगे।
.0.
Average Rating