सतपाल सिंह सत्ती ने 63 लाख से बने लिंक रोड का किया लोकार्पण
ऊना, 8 सितंबरः छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज 63 लाख रुपए की लागत से खानपुर मंदिर से मोहल्ला चौधरियां छत्तरपुर ढाडा सड़क के सुधारीकरण कार्य का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि छत्तरपुर में 42.39 लाख रुपए की लागत से बन रहे सब सेंटर भवन का निर्माण कार्य 95 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है, जबकि इतनी ही धनराशि से सनोली में बन रहे सब सेंटर के निर्माण की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। इसके साथ ही 65 लाख रुपए से छत्तरपुर ढाडा सर्कुलर रोड पर पेवमेंट लगाने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। वहीं संतोषगढ़ में 4.48 करोड़ रुपए की लागत से 50 बेड का अस्पताल बन कर तैयार है, जिसे हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सहजल ने जनता को समर्पित किया था।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि 5.12 करोड़ रुपए की लागत से अजोली सर्कुलर रोड, छत्तरपुर ढाडा सर्कुलर रोड, बीनेवाल सर्कुलर रोड तथा संतोषगढ़ सनोली वाया मलूकपुर सड़क का सुधार किया गया है, जिससे पंजाब की सीमा तक लोगों बेहतर सड़क सुविधा प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि रायपुर निचला 48.05 लाख रुपए की लागत से लिंक बनाया जाना प्रस्तावित है।
इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, जिला भाजपा उपाध्यक्ष पहुलाल भारद्वाज, प्रधान रेखा रानी, वार्ड सदस्य देवराज, तारो देवी, शीला देवी, जनक राज, बलबीर चंद, आशा देवी, सतपाल तथा मीरा देवी उपस्थित रहे।
Average Rating