पिछले कल चुराह के बैरगढ मैं जातर मेले का सुभाराम
पिछले कल चुराह के बैरगढ मैं जातर मेले का सुभाराम किया गया। आज विधान सभा उपाध्यक्ष श्री डॉ हंसराज जी ने भी मेले मैं आ के माता चामुंडा के विधिवत पूजन के साथ आज जातर मेले के दूसरे दिन की शुरुआत हुई। इस अवसर पर माता से समस्त चुराह एवं हिमाचल वासियों के सुख समृद्धि एवं शांति के लिए श्री डॉ हंसराज जी ने प्रार्थना की।
अभी हाल मैं ही सम्पन हुए भंजराड़ू मेले मैं और बैरगढ मेले की भीड़ को देख के यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी प्रसिद्धि कितनी बढ़ गई है। वोह पिछले दस सालों से जीतते आ रहे हैं और इस बार हैट्रिक के लिए पूरी तरह से त्यार दिखाई दे रहे हैं। अगर लोगों की बात करें तो श्री हंसराज जी ने अपने इस कार्यकाल मैं इतने काम करवाए की गिनती करना मुश्किल है। इनकी विधानसभा का क्षेत्र दुर्गम श्रेणी मैं आता है और जो लोग कभी यह नहीं सोच सकते की सड़क वहां भी पहुंच सकती है जहाँ श्री हंसराज ने पहुंचा दी है। पहाड़ों की ज़िंदगी की लकीर कहीं जाने वाली सड़कों का आज चुराह मैं पूरा नेटवर्क बन चूका है। उनका कहना है की जो रह गए उनको भी वह अग्गामी समय मैं पूरा करेंगे। सड़कों के साथ पढ़ाई , स्वास्थ्य,बिजली ,पानी जैसी सभी मूलभूत सुभिद्याओं का दिन प्रतिदिन जयदा से जयदा किया जा रहा है। फिलहाल कांग्रेस की तरफ से अभी कैंडिट का पूरी तरह से खुलासा नहीं किया गया है पैर जब तक मैन चुरहा से कोई कैंडिडेट नहीं आता तब तक श्री हंसराज की एक तरफ़ा जीत मानी जा रही है। फिर भी हंसराज जी की बिख्याति को देखते हुए जो उन्होने अपने पिछले दस सालो मैं लोगों के दिलो मैं जगा बना के हासिल की है उस से टक्कर लेना कोई आसान बात नहीं होगी।
Average Rating