*** मानसिक रोगियों को फल व बिस्कुट भी वितरित किए
शिमला, 31 अगस्तः हिमाचल प्रदेश राज्य रैडक्राॅस समिति, वन विभाग तथा मानसिक रोग स्वास्थ्य एवं पुनर्वास अस्पताल शिमला के संयुक्त तत्वधान में पुराना बैरियर के नीचे स्थित अस्पताल परिसर क्षेत्र में पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश राज्य रैडक्राॅस सोसाईटी एवं अस्पताल कल्याण समिति की अध्यक्षा डाॅ0 साधना ठाकुर ने की।
इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल परिसर क्षेत्र में देवदार का पौधा रोपित किया और मानसिक रोगी पंकज व जैमल द्वारा रोपित किए गए अखरोट के पौधों में सहयोग दिया।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य रैडक्राॅस सोसाईटी द्वारा मानवता की सेवा व कल्याण के लिए हर माह भिन्न-भिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती है जिसके तहत इस माह मानसिक रोग स्वास्थ्य एवं पुनर्वास अस्पताल का चयन कर रैडक्राॅस के सदस्यों द्वारा अस्पताल के आसपास स्वच्छता अभियान चलाने के साथ-साथ सौ विभिन्न फलदार व आयुर्वेदिक पौधे रोपित किए गए है।
डाॅ0 साधना ठाकुर ने पौधारोपण के उपरान्त मानसिक रोगियों को फल व बिस्कुट भी वितरित किए तथा रोगियों से संवाद कर शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में अस्पताल में 52 मानसिक रोगी दाखिल है, मानसिक रोगियों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व अन्य सभी प्रकार की सुविधाए मिले इसके लिए समय-समय पर अस्पताल प्रबन्धन से वार्तालाप कर दिशा-निर्देश जारी किए जाते है। उन्होंने कहा कि हम सभी को मानवता की सेवा व उत्थान के लिए प्रयास करने चाहिए ताकि अक्षम व मानसिक रोगियों को भी समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।
इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक एसडी शर्मा, वन मण्डलाधिकारी शिमला मंडल अनीता भारद्वाज, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 संजय पाठक, राज्य रैडक्राॅस सोसाईटी के सचिव संजीव कुमार, चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 परमेश डोगरा व डाॅ0 प्रियंका शर्मा, राज्य रैडक्राॅस सोसाईटी की महासचिव डाॅ0 किम्मी सूद, पार्षद शैली शर्मा, निवर्तमान पार्षद आशा शर्मा, सदस्य रैडक्राॅस समिति शशी सूद, बिन्दू सैनी, तरूणा मिश्रा, सुविधा, ममता, मधु सिंह, महिमा, तृप्ता वर्मा सहित रैडक्राॅस संस्था के अन्य सदस्यों व अस्पताल प्रबन्धन द्वारा भी पौधारोपण किया गया।
Average Rating