सीवरेज लाइन बिछाने के बाद भी महीनों से नही हुई पुरानी मंडी की सड़क पक्की।
महीनों से मंडी जनपद के पुरानी मंडी में त्रिलोकी नाथ के एक किलोमीटर की सड़क अभी तक भी नही हुई पक्की।बरसात से पहले सीवरेज लाइन बिछाने के लिए सड़क उखड़ी गई पर सर्दी के मौसम आने पर भी सड़क की मुरम्मत नही हो पाई है।आलम यह है सड़क पर चारो और कीचड़ और धूल हर तरफ पसरी है, जिसके के कारण आते जाते हुए राहगीरों , वाहन चलाने वालो को और स्थानीय पुरानी मंडी वासियों को बहुत पेरशानी और स्वास्थ्य संबंधित डिकते आनी शुरू हो गई है।सर्दियों के मौसम में ये धूल की परेशानी और बड़ जायेगी। यहां सड़क तंग होने से एक्सिडेंट होने का भी डर लगा रहता है।लंबे जाम की परेशानी भी वाहन चालकों को झेलनी पड़ती है। स्थानीय निवासी भी बहुत दिक्कतों का सामना कर रहे। पुरानी मंडी के निवासी चंदन प्रकाश का कहना हैं मंडी प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग की अनदेखी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है और इसका खामियाजा हम पुरानी मंडी वासियों को झेलना पड़ा है।इसके आगे पीछे की सड़क पक्की हो चुकी है पर यह एक किलोमीटर का पैच हो मुसीबतों का पहाड़ बना है।
Average Rating