अनुराग ठाकुर ने गुजरात-हिमाचल में जीत का किया दावा, AAP पर बोला हमला, कहा- पंजाब में भ्रष्टाचार चरम पर।उन्होंने कहा, आप की अगुआई में पंजाब में तेजी से भ्रष्टाचार बढ़ी है. ठाकुर ने कहा, AAP को पंजाब में देखना चाहिए कि 3 महीने में 70 से ज्यादा हत्या हुईं. पंजाब में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है.
हिमाचल और गुजरात में होगी बीजेपी की धमाकेदार जीत: ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने कहा, जैसे यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भाजपा फिर सत्ता में आयी, हिमाचल और गुजरात में भी पहले से ज्यादा सीटें जीतकर सत्ता में फिर आएगी.
‘दिल्ली में मौलवियों को सालाना 18 हजार देते है, पुजारियों को कितना?’ अनुराग ठाकुर का केजरीवाल पर पलटवार
सरदार पटेल ने देश को किया मजबूत – अनुराग ठाकुर
मोहाली IISER में स्वच्छ भारत 2.0 कार्यक्रम के समापन समारोह में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, सरदार वल्लभभाई पटेल ने न केवल भारत को स्वतंत्रता दिलायी बल्कि आजादी के बाद 550 से अधिक रियासतों को एकजुट करके देश को मजबूत किया.
स्वस्छता को लेकर होना चाहिए जन आंदोलन- ठाकुर
पंजाब के मोहाली में आईआईएसईआर में स्वच्छ भारत 2.0 कार्यक्रम के समापन समारोह में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने युवाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा, स्वच्छता को लेकर जन आंदोलन होना चाहिए और यह तभी होगा जब युवा इसमें भाग लें. पीएम मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान का असर ज्यादातर देश के युवाओं और बच्चों में देखा जा सकता है. आजकल बच्चे अपने माता-पिता को सड़कों पर कूड़ा डालने से रोकते हैं.
हिमाचल में 12 नवंबर को मतदान, 8 दिसंबर को नतीजे
चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तारीख की घोषणा कर दी है. जिसके अनुसार 12 नवंबर को एक चरण में पूरे राज्य में मतदान होगा. जबकि 8 दिसंबर को चुनाव नतीजे आयेंगे. हालांकि चुनाव आयोग अबतक गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा नहीं किया है. वैसे मीडिया सूत्रों के हवाले से खबर है कि राज्यों में दो चरणों में मतदान कराया जा सकता है और नतीजे 8 दिसंबर को ही हिमाचल प्रदेश के साथ आने की संभावना जतायी गयी है.
http://dhunt.in/Etlv0?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “प्रभात खबर”
Average Rating