गुजरात: मोरबी में केबल ब्रिज टूटा, कई लोग नदी में गिरे, PM मोदी ने ली हादसे की जानकारी
गुजरात: मोरबी में केबल ब्रिज टूटा, कई लोग नदी में गिरे, PM मोदी ने ली हादसे की जानकारी। गुजरात के मोरबी में रविवार शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां मच्छु नदी में बना केबल ब्रिज अचानक टूट जाने से कई लोग नदी में गिर गए. लोगों को नदी से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.।ब्रिज रिनोवेशन के बाद हाल ही में चालू किया गया था.
फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि पुल टूटने से नदी में कितने लोग गिरे हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पुल पर बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे. पुलिस और प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं.
बताया जा रहा है कि महज 5 दिन पहले ही इस केबल ब्रिज को रिनोवेशन के बाद चालू किया गया था. रिनोवेशन के बाद भी इतना बड़ा हादसा होने पर अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.
हादसे के बाद केबल ब्रिज की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें नजर आ रहा है कि ब्रिज बीच से टूटकर नदी में समा गया है.
तस्वीरों में नजर आ रहा है कि ब्रिज टूटने के बाद कई लोग बीच में भी फंस गए हैं, जो टूटे हुए ब्रिज को पकड़कर किसी तरह बचने की कोशिश कर रहे हैं.
http://dhunt.in/EqEk7?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “आज तक”
Average Rating