Diwali 2022: PM Modi की बॉर्डर वाली दिवाली. जवानों के साथ इस पर्व का जश्न मनाने कारगिल पहुंचे प्रधानमंत्री।हर बार की तरह इस साल भी PM Modi अपनी बॉर्डर वाली दिवाली मानाने वाले हैं. गौरतलब है कि साल 2014 के बाद से ही प्रधानमंत्री ने इस परंपरा को शुरू किया जिसके तहत वो हर साल देश में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाते हैंइस बार PM Modi कारगिल में जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कारगिल पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री का ये कदम जवानों को लिए काफी महत्वपूर्ण है जिससे जवानो का मनोबल बढ़ता है.
खबर में खास
जवानों के साथ त्यौहार मनाते हैं
PM Modi कारगिल पहुंच गए हैं
जवानों के साथ त्यौहार मनाते हैं
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल इस तरह से ही जवानों के साथ त्यौहार मनाते हैं जो जवान इस पर्व पर देश की रक्षा में सरहद पर तैनात रहते हैं. कभी जम्मू कश्मीर में, कभी उत्तराखंड, कभी हिमाचल प्रदेश में, कभी सियाचिन तो कभ पंजाब तो कभी रजस्थान. PM Modi 2014 से हर साल देश के जवनों का मनोबल बढ़ाते हैं जो अन्य देशों को भी एक बड़ा सदेश देता हैं कि एक प्रधानमंत्री किस तरह का व्यक्ति होना चाहिए.
PM Modi कारगिल पहुंच गए हैं
2014 में PM Modi ने सियाचिन में दिवाली जवानों संग दिवाली मनाई, साल 2015 में PM Modi दिवाली मानाने खासा बॉर्डर पहुंचे, साल 2016 में PM Modi ने हिमाचल प्रदेश के चीन बॉर्डर पर दिवाली मनाई, साल 2017 में PM Modi ने दिवाली जम्मू काश्मीर के गुरेज बॉर्डर पर मनाई, साल 2018 में PM Modi ने जवानों संग उत्तराखंड के हर्षिल बॉर्डर पर दिवाली मनाई, साल 2019 में भी PM Modi ने जवानों के साथ दिवाली मनाई और राजौरी में LoC पहुंचे, साल 2020 में PM Modi जैसलमेर के लोंगेवाला पोस्ट पर पहुंचे, 2021 में PM Modi ने जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में दिवाली मनाई और इस साल 2022 में PM Modi कारगिल पहुंच गए हैं.
http://dhunt.in/E257p?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “India Ahead News-हिंदी”
Average Rating