2023 में अमेरिका में मंदी से खराब होंगे हालात, सर्वे में अनुमान- जाएंगी नौकरियां, बढ़ेगी बेरोजगारी।यूरोप और अमेरिका में मंदी की आशंका को लेकर दुनियाभर में कई लोग परेशान हैं. इस परेशानी की सबसे बड़ी वजह है उनकी नौकरी व रोजगार पर पड़ने वाला असर और इसका असर दिखने लगा है.यूएस में कई बड़ी कंपनियों ने नौकरियों में कटौती की है. इस बीच अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल का एक सर्वे सामने आया है.
इस सर्वेक्षण में अर्थशास्त्रियों ने अनुमान जताया है कि अमेरिका में अगले 12 महीनों में आर्थिक मंदी आ जाएगी, क्योंकि महंगाई पर काबू पाने के लिए फेडरल रिजर्व लगातार ब्याज दरों में वृद्धि कर रहा है. इससे पहले जुलाई में हुए सर्वेक्षण में भी इन इकोनॉमिस्ट ने मंदी की संभावना जताई थी लेकिन इस बार उनका ये अनुमान पहले की तुलना में ज्यादा है.
आर्थिक मंदी के मुद्दे पर जो बाइडेन का यू टर्न, अमेरिका का किया बचाव, दूसरे देशों पर मढ़े आरोप
2023 में कंपनियां करेंगी नौकरियों में कटौती
साल 2023 के लिए उनके पूर्वानुमान निराश करने वाले हैं. अर्थशास्त्रियों का मानना है कि सकल घरेलू उत्पाद साल की पहली दो तिमाहियों में सिकुड़ जाएगा, जो पिछली तिमाही के सर्वेक्षण से कम है. जीडीपी 2023 की पहली तिमाही में 0.2% वार्षिक दर से और दूसरी तिमाही में 0.1% की दर से गिरेगी.
इस दौरान कई कंपनियां द्वारा नौकरियों में कटौती की संभावना है. अर्थशास्त्रियों का मानना है कि गैर-कृषि वेतन में दूसरी तिमाही में औसतन प्रति माह 34,000 और तीसरी तिमाही में 38,000 की गिरावट आएगी.
लेबर मार्केट में कमजोरी देखने को मिलेगी
पिछले सर्वेक्षण के अनुसार, उन्हें उम्मीद थी कि नियोक्ता उन दो तिमाहियों में एक महीने में लगभग 65,000 नौकरियां जोड़ेंगे. इन अर्थशास्त्रियों का कहना है कि आने वाले महीनों और साल में लेबर मार्केट कमजोर होगा. बेरोजगारी दर, जो सितंबर में 3.5% थी, दिसंबर में बढ़कर 3.7% और जून 2023 में 4.3% हो जाएगी.
अमेरिका में मंदी से भारत को फायदा, शेयर बाजार में आएगी तेजी, आखिर कैसे? दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट ने बताई वजह
मंदी की आशंका के बीच राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था सभी तरह की परेशानियों का सामना करने में सक्षम है. वैश्विक अर्थव्यवस्था पर ‘मजबूत-डॉलर नीति’ के प्रभाव को नकार दिया. बाइडेन ने कहा, ‘मैं डॉलर की मजबूती के बारे में चिंतित नहीं हूं, मैं बाकी दुनिया के बारे में चिंतित हूं. अमेरिकी अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत स्थिति में है.’
http://dhunt.in/DALlD?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “News18”
Average Rating