देश में ड्राइविंग लाइसेंस लेना अब होने जा रहा मुश्किल, कंप्यूटर आपको करेगा फेल और पास
देश में ड्राइविंग लाइसेंस लेना अब होने जा रहा मुश्किल, कंप्यूटर आपको करेगा फेल और पास। आने वाले दिनों में लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस लेना मुश्किल हो जाएगा। परिवहन विभाग के अधिकारियों की एक नहीं चलेगी, बल्कि कंप्यूटर ही अभ्यर्थी को फेल व पास करेगा।ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों की जांच सेंसर बेस्ड आटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर की जाएगी। इसकी वजह से आपको कोई रियायत कंप्यूटर देने वाला नहीं है, ऐसे में गलती होने पर आपको कंप्यूटर जल्द ही फेल कर देगा।
इस ट्रैक पर वाहन चलाते समय किसी तरह की भी गलती सेंसर होने के कारण छिप नहीं सकती और कंप्यूटर ही गलती होने पर आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अपात्र घोषित कर देगा। इसमें आरटीओ, एआरटीओ व एमवीआइ सहित किसी भी विभागीय अधिकारी की एक नहीं चलेगी, बल्कि कंप्यूटर ही जांच के बाद परिणाम घोषित कर देगा कि आप ड्राइविंग लाइसेंस के योग्य है की नहीं। इस ट्रैक के निर्माण के लिए शासन के पास पैसा पड़ा हुआ है।
http://dhunt.in/DxDqd?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “जागरण”
Average Rating