11 अक्टूबर 2022 आवासीय आयुक्त पांगी श्री अजय कुमार यादव जी कि अध्यक्षता में जिला सतरीय फुल यात्रा मेले कि तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे आयोजक पांगी उत्सव आयोजन समिति के सदस्य, प्रधान ग्राम पंचायत कुफा श्री सतीश शर्मा व् प्रधान किलाड़ पंचायत श्री केदार नाथ और सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। आवासीय आयुक्त पांगी श्री अजय कुमार यादव जी ने जानकारी देते हुए बताया कि फुल यात्रा मेला 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। प्रशासन कि ओर से 12 अक्टूबर को पशु पालन विभाग द्वारा कॉफ रैल्ली का आयोजन प्रातः 11:30 बजे किया जाएगा। 13 अक्टूबर को मतदान के प्रति जागरूकता का सन्देश देने हेतु मेराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा जिसमे 18 से अधिक आयु वाले मतदाता भाग ले सकेंगे यह दौड़ राम लीला मैदान किलाड़ से शुरू हो कर आवासीय आयुक्त पांगी कार्यालय तक रहेगी। 14 अक्टूबर को क़ृषि विभाग द्वारा किसान मेले का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने विभागों को आयुष विभाग के प्रांगण में लोगों को विभागों द्वारा चलाई जा रहीं जनकल्याण योजनाओं कि जानकारी देने हेतु फुल यात्रा मेले के दौरान स्टाल्स लगाने के निर्देश भी दिए।