0 0 lang="en-US"> राज्यपाल ने ‘पोह की आखिरी रात’ पुस्तक का विमोचन किया - Greatway News Network
Site icon Greatway News Network

राज्यपाल ने ‘पोह की आखिरी रात’ पुस्तक का विमोचन किया

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 46 Second
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज यहां कवयित्री सविता बन्टा द्वारा लिखित कविता संग्रह ‘पोह की आखिरी रात’ का विमोचन किया। इस कविता संग्रह की विभिन्न कविताओं में लेखिका ने महिलाओं की मनोदशा और भावनाओं को बखूबी व्यक्त किया है।
राज्यपाल ने सविता बन्टा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी कविताओं के माध्यम से महिलाओं की भावनाओं और व्यथा को बहुत ही शानदार तरीके से प्रस्तुत किया है। इस अवसर पर चर्चा के दौरान राज्यपाल ने कहा कि छात्रों के लिए विद्यालयों में परामर्श सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए ताकि उन्हें सही समय पर सही मार्गदर्शन मिल सके। उन्होंने कहा कि जीवन में प्रत्येक समस्या का कोई न कोई समाधान होता है। उन्होंने विद्यार्थियों की समस्याओं के संबंध में अभिभावकों को जागरुक करने पर भी जोर दिया।
हिंदी और मनोविज्ञान में परास्नातक सविता बन्टा शिमला की निवासी हैं और उन्होंने वास्तु आचार्य तथा ज्योतिषाचार्य में भी डिग्री प्राप्त की है। वह एस्ट्रो काउंसलर, अभिनय और लेखन से जुड़ी हुई हैं।
इस अवसर पर सविता बन्टा के परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version