उद्धव ठाकरे को शिंदे ने दिया एक और झटका
उद्धव ठाकरे को शिंदे ने दिया एक और झटका।
दशहरा रैली में दिखाई दिए जयदेव और स्मिता ठाकरे
मुंबई। दशहरा के दिन शिवसेना पक्ष प्रमुख उध्दव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने बड़ा झटका दिया है.सीएम शिंदे के नेतृत्व में बीकेसी में आयोजित दशहरा रैली में स्व बालासाहेब ठाकरे के बड़े पुत्र और उध्दव ठाकरे के बड़े भाई जयदेव ठाकरे (Jaidev Thackeray) ने एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हुए।शिंदे गुट को समर्थन देने के बाद जयदेव ठाकरे ने कहा कि एकनाथ मेरे पसंदीदा है। अब जबकि वह मुख्यमंत्री बन गए हैं, मुझे एकनाथ राव कहकर बुलाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पिछले पांच-छह दिन से मुझे कई फोन आ रहे थे की क्या आप शिंदे गुट में शामिल हो गए है. उन्होंने कहा कि शिंदे ने दो चार ऐसी भूमिकाएं निभाईं, जो मुझे पसंद आईं। महाराष्ट्र को ऐसे बहादुर आदमी की जरूरत है। इसलिए मैं यहां शिंदे के प्यार के लिए आया हूं। हमारा एक इतिहास है।
बालासाहेब ठाकरे की बहु स्मिता ठाकरे शिंदे गुट की रैली में आई नजर
एकनाथ शिंदे गुट की आयोजित दशहरा रैली में जहाँ बालासाहेब ठाकरे के बड़े बेटे ने शिंदे गुट का समर्थन किया वही दूसरी तरफ बालासाहेब ठाकरे की बहु स्मिता ठाकरे (smita thackeray) रैली में नजर आई.जयदेव और स्मिता ठाकरे ने शिंदे गुट का समर्थन और उनके रैली में शामिल होकर उध्दव ठाकरे को बड़ा झटका दिया है.पिछले कुछ साल से ठाकरे परिवार की चल रही अंदुरनी लड़ाई अब बाहर आ गई है.उद्धव ठाकरे के ध्रु विरोधी माने जाने वाले वाले एकनाथ शिंदे और उनकी गुट को समर्थन देकर जयदेव और स्मिता ठाकरे ने बता दिया की वे उद्धव ठाकरे का खुलकर विरोध कर रहे है.
http://dhunt.in/CQ1sq?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “हमारा महानगर”
Average Rating