0 0 lang="en-US"> हिमाचल राज्य सहकारी बैंक जिला कार्यालय मंडी स्थित मोती बाजार में बैंक की जिला समिति की त्रे - मासिक बैठक का आयोजन किया गया गया - Greatway News Network
Site icon Greatway News Network

हिमाचल राज्य सहकारी बैंक जिला कार्यालय मंडी स्थित मोती बाजार में बैंक की जिला समिति की त्रे – मासिक बैठक का आयोजन किया गया गया

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 8 Second
आज दिनांक 04 अक्तूबर 2022 को हिमाचल राज्य सहकारी बैंक जिला कार्यालय मंडी स्थित मोती बाजार में बैंक की जिला समिति की त्रे – मासिक बैठक का आयोजन किया गया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला समिति के अध्यक्ष और निदेशक बैंक श्री प्रियव्रत शर्मा जी ने की। बैठक में साल 2022 -2023 के द्वितीय त्रे – मासिक में हुए विभिन्न विषयों जैसे बैंक लक्ष्य , , जमा , ऋण , वसूली आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी। उन्होंने कहा कि ज़िले की जो शाखाएं अपने बैंक लक्ष्य को पूरी नहीं कर पाई है उन्हें विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है। उन्होंने जिला की सभी सहकारी सभाओं से अनुरोध किया कि बैंक द्वारा चलायी जा रही डिपाजिट मोबिलाईजेशन एजेंट स्कीम से जुड़ कर लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि बैंक ने गृह निर्माण ऋण सीमा 30 लाख से बढ़ाकर 75 लाख कर दिया है जिससे काफी लोगों को बहुत फायदा होगा।
उन्होंने कहा कि बैंक ने निश्चित वेतन / मजदूरी पाने वाले कर्मचारियों जैसे आंगनवाड़ी वर्कर / सहायिकाएं , जल शक्ति विभाग के पैरा फिटर , शिक्षा विभाग के जल वाहक , जल शक्ति विभाग के जल रक्षक , बहुउदेशीय कार्यकर्ता , सिलाई शिक्षक , मिड डे मील वर्कर , जल शक्ति विभाग के पंप संचालक , आशा कार्यकर्ता , और अन्य आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नई ” वेतन पर ऋण योजना ” चलायी है। इस योजना के तहत कर्मचारियों को एक लाख से पांच लाख तक की ऋण सुविधा दी जा रही है। ऋण भुगतान की अवधि 7 वर्ष तक है। यह ऋण टिकाऊ उपभोगता वस्तुओं की खरीद और व्यक्तिगत खर्चों के लिए दिया जा रहा है। साथ ही जिन कर्मचारियों का सैलरी अकाउंट बैंक के पास है , के लिए ग्रुप बीमा जिसका सालाना प्रीमियम 284 रूपये है उनको 30 लाख का एक्सीडेंटल बीमा भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ज़िले का 30 सितम्बर का शुद्ध लाभ 24 करोड़ हुआ है।
इस बैठक में जिला बैंक समिति सदस्य निदेशक बैंक श्रीमती द्रोपति ठाकुर , श्री अजय सकलानी , श्री बृज लाल शर्मा , बैंक के जिला प्रबंधक श्री अश्वनी कुमार गठानिया तथा उपायुक्त कार्यालय से श्री राकेश कुमार उपस्थित रहे।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version