0 0 lang="en-US"> विधायक नरेंद्र ठाकुर ने ग्राम पंचायत चंगर में किए लगभग 23 लाख के उद्घाटन एवं शिलान्यास ,लोगों की समस्याएं भी सुनी - Greatway News Network
Site icon Greatway News Network

विधायक नरेंद्र ठाकुर ने ग्राम पंचायत चंगर में किए लगभग 23 लाख के उद्घाटन एवं शिलान्यास ,लोगों की समस्याएं भी सुनी

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 59 Second
हमीरपुर, 27 जुलाई-हमीरपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने बुद्धवार को ग्राम पंचायत चंगर में 4 लाख 70 हज़ार से निर्मित युवक मंडल भवन गलोट का उद्घाटन किया तथा 18 लाख से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन की आधारशिला रखी। स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा आमजन के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं तथा ग्रामीण स्तर तक इन योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं हर गांव तक पहुंचाई जा रही हैं ताकि गांवों में रह रहे प्रत्येक व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि हमीरपुर विधान सभा क्षेत्र की हर पंचायत में विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के प्राथमिकता के आधार पर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि चंगर क्षेत्र के लोगों को यातायात की बेहतर सुविधा मिले इसके लिए एक सप्ताह के भीतर हमीरपुर से चंगर रूट पर बस सेवा उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने स्थानीय युवाओं से आग्रह किया की वे नशे से दूर रहें तथा अपनी ऊर्जा को साकारात्मक गतिविधियों में लगाएं।
उन्होंने महिला मंडल चंगर, नेहलवीं, गलोट कलां, गलोट खुर्द को 20-20 हजार रूपए के आवश्यक सामान जिसमें कुर्सियां, गद्दे, कुकर इत्यादि वितरित किए। इसके साथ ही उन्होंने युवक मंडल गलोट को 50 हजार रूपए का जिम तथा खेलकूद का सामान प्रदान किया।
विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने कार्यक्रम के दौरान जनमस्याएं सुनी व उनका समाधान भी किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रमेश शर्मा, मंडल महामंत्री सुरेश सोनी, अध्यक्ष किसान मोर्चा विक्रम, प्रधान ग्राम पंचायत चंगर अनिल कुमार, उप प्रधान अशोक कुमार, बीडीसी नीतू रानी, प्रधान ग्राम पंचायत लालीन आशा शर्मा, बीडीओ हमीरपुर अभिनीत कात्यान तथा अन्य विभागों के अधिकारी ,कर्मचारी उपस्थित रहे।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version