जिला स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस का आयोजन आज वृद्धाश्रम भंगरोटू में किया गया

Spread the Message
Read Time:4 Minute, 41 Second
मंडी 01 अक्तूबर । जिला स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस का आयोजन आज वृद्धाश्रम भंगरोटू में किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व बल्ह वैली कल्याण सभा, भंगरोटू के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बल्ह के विधायक इन्द्र सिंह गान्धी ने की ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि वृद्धों का सम्मान एवं उनकी देखभाल करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी व सामाजिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जब हमारा बचपन होता है तो हमारे माता-पिता हमारा पालन-पोषण बहुत प्यार एवं फ़र्ज समझ कर पूरा करते हैं तथा जब वही मां-बाप बूढ़े हो जाते है तो उनकी देखभाल और उन्हें मिलने वाले सम्मान एवं सुविधाओं जिनके वे हकदार हैं उन्हंे उपलब्ध करवाना हमारा कर्तव्य है ।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वृद्धों के कल्याणार्थ अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। जिला में कुल 76873 लाभार्थियों को वृद्धावस्था पैंशन प्रदान की जा रही है जिस पर लगभग 213 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला में गैर-सरकारी संस्थाओं द्वारा विभागीय सहयोग से दो वृद्धाश्रमों (भंगरोटू एवं सुन्दरनगर) का संचालन किया जा रहा हैं जहां वृद्धजनों को हर प्रकार की आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि वृद्धजनों को सम्मान तथा सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की दृष्टि से मुख्यमन्त्री श्री जय राम ठाकुर द्वारा प्रदेश के 60 वर्ष के उपर सभी वृद्धों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन के दायरे में लाया गया है जो कि एक ऐतिहासिक कदम है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथ द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित भी किया गया।
जिला कल्याण अधिकारी आर.सी बंसल ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि पूर्व वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी वृद्धजनों को सम्मान, स्वास्थ्य परीक्षण एवं उनकी उचित देखभाल के लिए जनमानस को जागरूक करने के लिए 01 अक्तुबर से 07 अक्तुबर तक सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के दुर्व्यवहार के संदर्भ मंें तथा भावनात्मक सहयोग, एवं स्वास्थ्य एवं अन्य विषय के सम्बन्ध में मार्गदर्शन के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग द्वारा टोल-फ्री नंबर 14567 संचालित किया जा रहा है । किसी भी प्रकार की सहायता एवं सहयोग तथा मार्गदर्शन के लिए सभी वरिष्ठ नागरिक इसका लाभ उठा सकते है।
इस अवसर पर बल्ह वैली कल्याण सभा के प्रधान डा0 दिनेश वशिष्ट ने वृद्धाश्रम के संचालन तथा वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी ।
इस अवसर पर कल्याण सभा के वरिष्ठ प्रधान ध्यान सिंह गुलेरिया, उप-प्रधान भगत राम, महासचिव, डा0 सुभाष गुलेरिया, रविन्द्र गुलेरिया एवं अन्य के साथ-साथ तहसील कल्याण अधिकारी विक्रान्त जग्गा एवं अन्य विभागीय कर्मचारी भी मौजूद रहे।
इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा वृद्धाश्रम, सुन्दरनगर एवं डे केयर सैन्टर, सुन्दरनगर के साथ-साथ जि़ला की सभी तहसीलों में विभिन्न स्तरों पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post SBI, PNB, HDFC बैंकों के अधिकारियों ने पुलिस कर्मचारियों को सम्बोधित किया
Next post सिरमौर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के सुदृढीकरण पर व्यय होंगे 82 करोड़ रुपए – ऊर्जा मंत्री
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!