Read Time:3 Minute, 40 Second
आईटीआई शामशी एवम नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मैराथन का आयोजन आईटीआई शमशी में किया गया, जिसमे आईटीआई शमशी के लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया l
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा रहे l कार्यक्रम की शुरुआत में जिला युवा अधिकारी सुश्री सोनिका चंद्रा ने मुख्यातिथि गणमान्यों एवम युवाओं का स्वागत किया एवम बताया कि कुल्लू जिले में प्रशासन एवम अन्य सभी विभाग विभिन्न गतिविधियों से आम जन मानस को नशे के प्रति जागरूक करने की कोशिश कर रहा है,भारत सरकार ने 272 जिलों को नशा मुक्त भारत अभियान के लिए चिन्हित किया हैं,जिसमें कुल्लू जिला भी शामिल है, वही मुख्यातिथि श्री गुरुदेव शर्मा ने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और कहा कि युवाओं को पहले तो मुफ्त में इसका सेवन करवाया जाता है ओर जब उन्हें इन नशो की आदत लग जाए तो वह किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हो जाता है, इसीलिए युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि खेल कूद एवम विभिन्न शारीरिक गतिविधियां अपना कर युवा शारीरिक एवम मानसिक रूप से अपने आप को चुस्त रख सकता है जिससे की वो नशे जैसी सामाजिक कुरीतियों से दूर रह सके l इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने युवाओं को हरी झंडी दिखा कर मैराथन का आरंभ किया गया l
मैराथन में प्रथम स्थान पर कपिल देव, दूसरे स्थान पर महेंद्र सिंह तथा तृतीय स्थान पर गुलशन कुमार ने बाजी मारी तथा छात्राओं में प्रथम स्थान साक्षी शर्मा ने हासिल किया वही दूसरे स्थान पर यादवा कुमारी रही l कार्यक्रम में छात्र एवम छात्राओं की सुरक्षा के लिए कार सेवा दल की एम्वोलेंस रही l
मुख्यातिथि के द्वारा विजय प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया l कार्यक्रम के अंत में नेहरू युवा केंद्र कुल्लू की जिला युवा अधिकारी ने मुख्यातिथि, आईटीआई के स्टाफ छात्र छात्राओं एसएचओ भुंतर, कार सेवा दल, सभी का धन्यवाद किया l
इस अवसर पर आईटीआई का स्टाफ,आईटीआई के छात्र एवं छात्राए , एसएचओ भुंतर , यातायात निरीक्षक भूंतर एवम नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी शवनम, धर्मेन्द्र ठाकुर इत्यादि उपस्थित रहे l
Average Rating