0 0 lang="en-US"> Caramel Makhana Recipe: मीठा खाने की हो रही है क्रेविंग? ट्राई करें कैरेमल मखाना की 'झटपट रेसिपी', Video भी देखें - Greatway News Network
Site icon Greatway News Network

Caramel Makhana Recipe: मीठा खाने की हो रही है क्रेविंग? ट्राई करें कैरेमल मखाना की ‘झटपट रेसिपी’, Video भी देखें

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 6 Second

मीठा खाने की हो रही है क्रेविंग? ट्राई करें कैरेमल मखाना की ‘झटपट रेसिपी’, Video भी देखें.।वहीं कुछ लोगों के घर पर बाकी लोगों के खाने के लिए ढेर सारी मिठाइयां होती मगर डाइटिंग करने के चक्कर में वे उसे चख भी नहीं पाते. इन दोनों ही हालातों में भी आप मीठे खाने की क्रेविंग को शांत कर सकते हैं. आज हम आपको एक मजेदार रेसिपी बताएंगे जिसे फटाफट बनाई जा सकता है.दरअसल, इंस्टाग्राम पर @burrpet_ यूजनेम से बने अकाउंट पर एक रेसिपी वीडियो पोस्ट किया गया है. जिसमें बेहद आसान तरीके के एक मजेदार डिश बनानी सिखाई गई है. जिसका नाम है कैरेमल मखाना. इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है. ये बेहद ही कम सामग्री के साथ और कम समय में बन जाती है. इसे खा कर तो आपकी क्रेविंग जरूर शांत हो जाएगी. आपको बता दें कि ये इंस्टाग्राम पेज शेफ ध्रुवी जैन (Chef Dhruvi Jain) का है. आइए, सबसे पहले जानते हैं कि इसे बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए.
कैरेमल मखाना बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

2 कप मखाने
देसी घी
गुड़

कैरेमल मखाना बनाने का आसान तरीका

कैरेमल मखाना बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन और कड़ाही लें और मखानों को रोस्ट कर लें. इसके बाद मखानों को बाउल में निकाल लें. इसके बाद पैन को गर्म करें और इसमें देसी घी डालें. अब इसमें गुड़ भी डालें और मेल्ट होने दें. अब इसमें रोस्ट किए हुए मखाने डाल दें. …


http://dhunt.in/CqBOW?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “News18”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version