बिजली महोत्सव में नुक्कड़ नाटकों से दिया बिजली बचाने का संदेश
Read Time:1 Minute, 33 Second
मंडी, 25 जुलाई । मंडी में आयोजित बिजली महोत्सव में केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं और इनसे लोगों के जीवन में आए परिवर्तन पर आधारित लघु वृत-चित्र दिखाए गए । ऊर्जा मंत्रालय द्वारा उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित बिजली महोत्सव की अध्यक्षता जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने की । कार्यक्रम में वृत-चित्रों के अलावा नुक्कड़ नाटकों के जरिए भी बिजली बचाने के महत्व पर प्रकाश डाला गया । इसके अतिरिक्त सरकार की ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई ।
कार्यक्रम में शतप्रतिशत विद्युतीकरण और विद्युत वितरण व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण को दर्शाती वीडियो फिल्म के अलावा वन नेशन वन ग्रेड, अक्षय उर्जा क्षमता निर्माण, एनटीपीसी की क्षमता विस्तार और विद्युत उपभोक्ताओं के अधिकारों से जुड़ी लघु वीडियो फिल्म दिखाई गई । कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इन वीडियो फिल्मों को बडे ध्यान से देखा व सराहा ।
0
0
Average Rating