Read Time:2 Minute, 23 Second
ऊना – गुड सेमेरिटन पुरस्कार योजना के तहत जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति का गठन किया गया है। इस समिति के अध्यक्ष जिला दंडाधिकारी होंगे तथा पुलिस अधीक्षक व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सदस्य बनाया गया है जबकि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सदस्य सचिव होंगे।
इस बारे जानकारी देते हुए जिला दंडाधिकारी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि गुड सेमेरिटन पुरस्कार उन व्यक्तियों को प्रदान किया जाएगा जिन्होंने मोटर वाहन से दुर्घटना का शिकर हुए व्यक्ति को तत्काल सहायता और दुर्घटना के बहुमूल्य समय के भीतर अस्पताल/ट्राॅमा केयर सेंटर में चिकित्सा उपचार प्रदान करके दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की जान बचाई है। उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य आम जनता को आपातकालीन स्थिति में सड़क दुर्घटना से पीड़ितों की मदद करने के लिए प्रेरित करना है ताकि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की जान बचाई जा सके।
राघव शर्मा ने बताया कि यह पुरस्कार सड़क दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति को आई रीड की हड्डी में चोटें, अस्पताल में भर्ती होने के न्यूनतम तीन दिन, मेजर सर्जरी और गंभीर बे्रन चोटो से जान बचाने वाले गुड सेमेरिटन को दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि गुड सेमेरिटन पुरस्कार के तहत गुड सेमेरिटन को 5 हज़ार रूपये प्रति पीड़ित व्यक्ति की जान बचाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। अगर एक से अधिक गुड सेमेरिटन है तो ये वित्तीय सहायता समान राशि में वितरित की जाएगी। गुड सेमेरिटन को नकद पुरस्कार के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।