0 0 lang="en-US"> सभी फसे हुए पैसेंजर्स और गाड़ियों को मनाली लेह हाईवे से निकाल लिया गया - Greatway News Network
Site icon Greatway News Network

सभी फसे हुए पैसेंजर्स और गाड़ियों को मनाली लेह हाईवे से निकाल लिया गया

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 43 Second
https://onlina.in/wp-content/uploads/2022/09/307330848_409689177957121_2344764158284185767_n.mp4

आज दिनांक 21.09.2022 को ग्राम्फू- लोसर मार्ग डोरनी नाला के पास बारिश के कारण नाले में पानी का बहाव बढ़ने व पत्थर सड़क पर गिरने से ग्राम्फू-लोसर सड़क मार्ग दोपहर बाद करीब 03 घण्टे बाधित रहा। सीमा सड़क संगठन द्वारा इस सड़क मार्ग को हल्के वाहनों की आवाजाही के लिये बहाल किया गया जिसपर 67 फंसे हुये वाहन निकल पाये। खराब मौसम के मद्देनजर ग्राम्फू-काजा सड़क मार्ग पर हल्के वाहनों की भी रात के समय आवाजाही न करने की सलाह दी जाती है। इसके अतिरिक्त बारालाचा दर्रा में भी ताजा हिमपात होने से दारचा-लेह सड़क मार्ग बाधित रहा। देर शाम तक इस मार्ग में फंसे 100 से भी अधिक हल्के व बड़े वाहन बारालाचा दर्रा से आर-पार करवाकर सुरक्षित स्थानों में पहुंचाये गये जिनमें करीब 200 से अधिक लोग (महिलाओं व बच्चों सहित) यात्रा कर रहे थे। बचाव कार्य हेतु पुलिस बचाव दल रवाना था जो बारालाचा में अब कोई वाहन व व्यक्ति फंसा न होने पर वापिस दारचा लौट आया है। दारचा-लेह मार्ग पर खराब मौसम व बारालाचा में बर्फबारी के मद्देनजर फिलहाल वाहनों की आवाजाही बन्द है। दारचा-शिन्कुला-कारगिल सड़क मार्ग में भी शिन्कुला दर्रा में ताजा हिमपात व हिमपात से बनी फिसलन के चलते वाहनों की आवाजाही बन्द है। मौसम की स्थिति में सुधार के उपरान्त सड़क मार्ग की स्थिति का जायजा लेने के उपरान्त वाहनों की आवाजाही बहाल की जा सकेगी। आपात स्थिति में या कोई सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने हेतु जिला आपदा नियंत्रण कक्ष या जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बर पर सम्पर्क करें।

जिला आपदा नियंत्रण कक्ष- 94594 61355
जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष- 89880 92298
जारीकर्ता

मानव वर्मा (भा०पु०से०)
पुलिस अधीक्षक
जिला लाहौल स्पिति।
21.09.2022

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version