0 0 lang="en-US"> बंदला की पैराग्लाईड़िग साईट से कर्मशियल पैराग्लाईड़िग का संचालन किया जाएगा प्रारम्भ- सुभाष ठाकुर - Greatway News Network
Site icon Greatway News Network

बंदला की पैराग्लाईड़िग साईट से कर्मशियल पैराग्लाईड़िग का संचालन किया जाएगा प्रारम्भ- सुभाष ठाकुर

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 29 Second

बिलासपुर, 21 सितम्बर, 2022।
जिला में पर्यटन की अपार सम्भावनाओं को देखते हुए अनेक बड़ी परियोजनाए आरम्भ की गई है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अधोसंरचना को विकसित किया जा रहा है। प्रकृति प्रेमी से लेकर धार्मिक आस्था रखने वाले प्रत्येक वर्ग के पर्यटकों को हर मौसम में यह प्रदेश व जिला आकर्षित करता है। यह बात सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुभाष ठाकुर ने आज बंदला में आठ दिनों तक चलने वाली पैराग्लाइड़िग की एडवांस लेवल की टेªनिंग देने के लिए आयोजित विशेष एस.आई.वी गतिविधियों का शुभारम्भ करने के पश्चात एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होने कहा कि जिला में गोविंदसागर झील व बंदला की पहाडी प्राकृतिक पैराग्लाईड़िग स्थल व साफ सुथरा प्रदूषण मुक्त वातावरण वाली पैराग्लाईड़िग साईट है यह स्थल एक्रोवैटिक गतिविधियों के लिए भारत वर्ष की एक मात्र स्थल है। इस पैराग्लाईड़िग स्थल को पिछले पांच वर्षो के विशेष प्रयासों से विकसित किया गया है, जिससे अब समूथ फलाईग संभव हुई है। पैराग्लाड़िग साईट को सड़क से भी जोड़ दिया गया है। उन्होने कहा कि बंदला पर्यटन के मानचित्र पर उभर कर आया है जिससे स्थानिय लोगों को रोजगार के साधन भी उपलब्ध हुए है तथा बंदला में होम स्टे आरम्भ हो चुके है। उन्होने पैराग्लाईड़िग करने के इच्छुक स्थानिय युवाओं से आहवान किया है वे पैराग्लाईड़िग ट्रेनिग लें और इसमें निपुण बने। यह युवाओ के लिए एक रोजगार का साधन भी बन सकता है । उन्होने कहा कि बंदला की पैराग्लाईड़िग साईट से कर्मशियल पैराग्लाईड़िग फलाईट का संचालन भी प्रारम्भ किया जाएगा और इसके लिए आवश्यक आधारभूत सुविधाओं को विकसित किया जाएगा।
उन्होने कहा कि बंदला के लिए लुहणू मैदान से एक रोप वे के निमार्ण की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और इस पर लगभग 150 करोड़ रूपये की राशी खर्च की जाएगी। उन्होने कहा कि इस रोप वे के निर्माण से पैराग्लाईड़र व पर्यटक बहुत कम समय में बंदला की साईट पर पहंुच सकेंगे।
उन्होने कहा कि उतर भारत का दूसरा हाईड्रोइंजनियरिग कालेज बंदला में स्थापित किया गया है जहां आज एक हजार से अधिक युवा इस कालेज में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि बिलासपुर शहर को 1400 करोड़ रूपए की परियोजना स्वीकृत की गई है इ

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version