सावधान। हिमाचल में एक व्यक्ति से शातिर लडक़ी ने वीडियो कॉल से ब्लैकमेल कर चिडग़ांव के शख्स से ठग लिए 23 लाख रुपए।
प्रदेश में साइबर क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस के पास वीडियो कॉल के नाम पर ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज हुआ है। यहां पर एक व्यक्ति ने एक लडक़ी पर वीडियो कॉल के माध्यम से ब्लैकमेल कर पैसे लेने की शिकायत दर्ज करवाई है।
बताया जा रहा है कि साईबर ठगों ने पीडि़त व्यक्ति से वीडियो कॉल के नाम पर ब्लैकमेल कर 23 लाख रुपए ठग लिए, वहीं पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पंकज शर्मा ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है कि उनके पिता सत्य देव शर्मा गांव नंदाला तहसील चिडग़ांव जिला शिमला को बीते 28 अगस्त को एक लडक़ी का वीडियो कॉल आया। इसके बाद लडक़ी ने वीडियो फुटेज को एडिटिंग कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। शिकायतकर्ता घबरा गया और उसने अलग-अलग खातों में पैसे डाल दिए और अब तक भुगतान की कुल राशि लगभग 23 लाख रुपए हो गई है। यही नहीं, ब्लैकमेल करने वाली लडक़ी लगातार धमकियां भी दे रही है।
मामले में 420,120 बी आईपीसी और धारा 66 सी, 66 डी, 66 ई (आई एंड टी एक्ट) 2008 के तहत केस दर्ज किया गया है। साइबर थाना शिमला से जीरो एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी पुलिस थाना चिडग़ांव को किए गए हैं। उधर, एसपी शिमला मोनिका भुटूंगरू का कहना है कि पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति की शिकायत के आधार पर में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सभी तरह का रिकार्ड अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी लडक़ी को पकडऩे के लिए टीमें भी तैनात कर दी गई हैं।
Average Rating