0 0 lang="en-US"> इंदिरा गांधी खेल परिसर में प्रेस क्लब शिमला द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर शहरी विकास मंत्री मुख्यातिथि के रूप में हुए शामिल - Greatway News Network
Site icon Greatway News Network

इंदिरा गांधी खेल परिसर में प्रेस क्लब शिमला द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर शहरी विकास मंत्री मुख्यातिथि के रूप में हुए शामिल

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 56 Second
शिमला 18 सितंबर : शिमला प्रेस क्लब के भवन निर्माण के लिए सरकार द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। यह विचार आज शहरी विकास आवास ,नगर एवं ग्रामीण योजना, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इंदिरा गांधी खेल परिसर में प्रेस क्लब शिमला द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब कै भवन निर्माण से संबंधित कागजात तैयार करें इस संबंध में मामले को सरकार के समक्ष रख सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि संभव हुआ तो धर्मशाला की तर्ज पर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत संभावनाओं में प्रेस क्लब का निर्माण करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज में एक आईने के रूप में कार्य करता है।
उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब शिमला द्वारा अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है सामाजिक सरोकार की गतिविधियों के अंतर्गत रक्तदान शिविर ,स्वच्छता कार्यक्रम, पौधारोपण कार्यक्रम व अन्य कार्यक्रमों में प्रेस क्लब सम्मिलित रहता है जोकि समाज के प्रति एक सकारात्मक भाव व्यक्त करता है। उन्होंने कहा कि खेल मनुष्य के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है ।
प्रेस क्लब शिमला द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता पत्रकारों को अपने काम से इतर स्फूर्ति प्रदान करता है उन्होंने इस आयोजन पर प्रेस क्लब शिमला को अपनी ऐच्छिक निधि से ₹21000 देने की घोषणा की।
उन्होंने इस आयोजन के तहत बैडमिंटन ,कबड्डी, टेबल टेनिस ,वॉलीबॉल ,कैरम व चेस प्रतियोगिता के विजेताओं को
बधाई दी ।कार्यक्रम में प्रेस क्लब के पूर्व प्रधान अनिल भारद्वाज (हैडली ) ,उपाध्यक्ष विमल शर्मा, महासचिव विजय खाची, कोषाध्यक्ष यादवेंद्र शर्मा ,कार्यकारिणी सदस्य अंबा दत्त शर्मा, सुमित ठाकुर, रविंद्र जस्टा लक्ष्मी व रेशमा भी उपस्थित थे
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version