श्रीमती ज़ुबन ईरानी के ही स्टाइल मैं हिमाचल आने पर कांग्रेस के कार्यकतों ने किया स्वागत
Read Time:1 Minute, 19 Second
श्रीमती ज़ुबन ईरानी के हिमाचल आने पर कांग्रेस के अनेकों कार्यकर्ता एवं आम जनता द्वारा काले झंडे और खाली सिलेंडर दिखाकर उनका पुरजोर विरोध किया गया।
जनता ये सवाल पूछती है कि सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ जाने पर प्रदर्शन करने वाली स्मृति ईरानी आज सिलेंडर के दाम 1100 रुपए होने पर मौन क्यों हैं?
क्या वो अपने दोहरे व्यवहार के लिए हिमाचल की गृहणियों से माफी मांगेंगी?
शिमला ग्रामीण से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री अतुल शर्मा जी के नेतृत्व में आज श्रीमती ज़ुबन ईरानी के हिमाचल आगमन पर बढ़ते सिलेंडर के दाम को लेकर काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने स्मृति ईरानी जी से ‘1100 रुपए वाला सिलेंडर आप वापस ले जाओ’ के साथ ‘गो बैक’ के नारे लगाएं। साथ ही ‘कांग्रेस के दिन वापस लौटा दो’ की मांग की।
0
0
Average Rating