ग्राम पंचायत महालपट्ट में सैर उत्सव की धूम
सैर उत्सव के पवित्र पर्व पर आज ग्राम पंचायत महालपट्ट के स्थानीय मेला कमेटी के आयजकों द्वारा आयोजित सैर मेला के उपलक्ष्य पर पूर्व विधायक श्री किशोरी लाल जी ने मुख्यातिथि बन के शिरकत की। सफ़ल कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी मेला कमेटी एवं जनता को हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने मेला कमेटी का धन्यबाद करते हुए कहा कि मेले हमारी संस्कृति के साथ साथ भाई चारे के प्रतीक भी हैं।
आज कल हम अपने कामो मैं इतने व्यस्त हो गए हैं कि हम लोग अपनो के लिए भी समय नहीं निकाल पा रहे हैं और ऐसे में मेले हमे अपनों संग समय के साथ साथ यादें भी संजोने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि आज बर्तमान सरकार ने हमारी महंगाई से कमर तोड़ दी है। मेलों में ब्यापारी लागत जायदा होने से सस्ते दरों मैं समान बेच नहीं पाते हैं और उनको खरदीने की चाहा रखने वालों की पहोंच से बहार हो जाते हैं। युवा रोजगार से बंचित हो कर गलत संगत में पढ़ रहे हैं।
श्री किशोरी लाल जी का कहना है कि मेलों में खेल कूद के कार्यक्रमो से ना की बच्चों मैं शारीरक विकास होता है बल्कि उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ साथ दिमागी विकास भी होता है। खेल कूद में भागीदारी से बचे गलत संगत से भी बचते और साथ साथ मिलजुल के काम करने की भावना भी उजागर होती है। उनका यह भी कहना है की सब को साथ ले के और सब के लिए काम करना ही उनका मकसद है।
Average Rating