0 0 lang="en-US"> हिमाचल प्रदेश के छः प्रशिक्षणार्थियों ने 5 विविध व्यवसायों में देश के टॉप-3 में अपने नाम दर्ज कराए- विवेक चंदेल - Greatway News Network
Site icon Greatway News Network

हिमाचल प्रदेश के छः प्रशिक्षणार्थियों ने 5 विविध व्यवसायों में देश के टॉप-3 में अपने नाम दर्ज कराए- विवेक चंदेल

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 22 Second

मंडी, 14 सितंबर। हि.प्र. तकनीकी शिक्षा निदेशक विवेक चंदेल ने बताया कि प्रदेश में निजी/राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2020-22 एवं 2021-22 में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों की अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा गत माह अगस्त में ली गई थी, का परीक्षा परिणाम भारत सरकार, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, प्रशिक्षण महा-निदेशालय, नई दिल्ली ने घोषित कर दिया है।
विवेक चंदेल ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शमशी की मुस्कान ने सरफेस ऑर्नामेंटेशन टेक्निश (एंब्रॉयडरी) व्यवसाय में व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के साहिल कुमार ने पंप ऑपरेटर सह-मैकेनिक व्यवसाय में पहला स्थान हासिल किया है। जबकि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जुब्बल के कंचन बुशहरी ने पंप ऑपरेटर सह-मैकेनिक व्यवसाय में, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (निःशक्त व्यक्तियों) सुंदरनगर के अनिश कपूर ने कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग सहायक (वी.आई.) व्यवसाय में तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान छत्तरी के भारत भूषण ने सोलर तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल) व्यवसाय में स्टेट ऑफ द आर्ट दूसरे स्थान पर रहे। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर के मनीष कुमार ने आशुलिपिक एवं सचिवीय सहायक (हिंदी) व्यवसाय में तीसरा स्थान हासिल किया है।
बता दें कि इस परीक्षा में प्रदेश के करीब 30 हजार प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया था। प्रैक्टिकल एवं इंजीनियरिंग ड्राइंग विषयों के अतरिक्त अन्य विषयों की परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षण के जरिए ली गई थी तथा प्रदेश में करीब 37 सेंटर बनाए थे।
विवेक चंदेल ने बताया कि प्रदेश में 60 विविध व्यवसायों में प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अगस्त में हुई परीक्षा में प्रदेश के छः प्रशिक्षणार्थियों ने 5 विविध व्यवसायों में देश के टॉप-3 में अपने नाम दर्ज कराए हैं। परीक्षा का परिणाम 94.5 प्रतिशत रहा है। तकनीकी शिक्षा मंत्री राम लाल मारकंडा ने विजेता प्रशिक्षणार्थियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
.0.

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version