0 0 lang="en-US"> हरौली गोली कांड की फ़ॉरेन्सिक जाँच के लिये टांडा मेडिकल कॉलेज से टीम रवाना - Greatway News Network
Site icon Greatway News Network

हरौली गोली कांड की फ़ॉरेन्सिक जाँच के लिये टांडा मेडिकल कॉलेज से टीम रवाना

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 45 Second

 

कल शाम 6 .45 के आस पास रविंदर कुमार और उनका भतीजा केशव अपनी दूकान मै बैठे थे और 4 -5 लोग बाइक में आये और रविंदर कुमार उर्फ़ सेठी से बहस करने लगे।  उन में से एक ने गोलियां चलना सुरु केर दी।  गोलियां चलने के बाद वह युवक वहां से 2 मोटरसाइकिल में भाग गए और रविंदर कुमार और केशव को ऊना हॉस्पिटल लाया  गया।  जहाँ डॉक्टर ने रविंदर कुमार उर्फ़ सेठी को मृत लाया हुआ घोसित कर दिया जबकि केशव का इलाज चल रहा है।  ऊना मैं तनाब की स्तिथि को देखते हुए प्रशाशन ने पोस्टमॉर्टेम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज काँगड़ा से फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम को बुलाया है। आज विपक्ष के  मुकेश अग्निहोत्री जी ने सवाल उठाया है की यह केसा संयोग है कांग्रेस कि कांग्रेस ने पिछेल कुछ दिनों मैं अपने कार्यकर्ता खो दिए।  उन्होंने कार एक्सीडेंट में मारे गए 5 लोगों की मौत को भी नाययक जांच करवाने के लिए मांग उठा दी है।  अभी तक पुलिस की तरफ से किसी की गिरफ्तारी की कोई पुस्टि नहीं की गई है. 

अपराधियों के हौंसले बुलंद हो चुके हैं, गुंडा-माफिया राज ,हिमाचल प्रदेश पर हावी हो चुका है।कल दिन दिहाड़े रविंद्र सेठी की निर्मम  हत्या इस बात का पुख़्ता सबूत है। प्रदेश के मौजूदा हालातों को देखें तो लग रहा है जैसे  अराजकता फैली हुई है। मुख्यमंत्री क़ानून व्यवस्था बरकरार रख पाने में नाकाम साबित हुए हैं और बहुत बड़े पैमाने पर  चिट्टा, नक़ली  शराब, वन, कबाड़, रेत एवं अन्य तरह के माफिया की अनदेखी की गई है जिसकी वजह से देवभूमि में दहशत फैली हुई है।हम सब इन हालातों से निराश भी है और एक आक्रोश पूरे प्रदेश की जनता में नज़र आ रहा है।अब और  बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।-नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री 
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version