हरौली गोली कांड की फ़ॉरेन्सिक जाँच के लिये टांडा मेडिकल कॉलेज से टीम रवाना
कल शाम 6 .45 के आस पास रविंदर कुमार और उनका भतीजा केशव अपनी दूकान मै बैठे थे और 4 -5 लोग बाइक में आये और रविंदर कुमार उर्फ़ सेठी से बहस करने लगे। उन में से एक ने गोलियां चलना सुरु केर दी। गोलियां चलने के बाद वह युवक वहां से 2 मोटरसाइकिल में भाग गए और रविंदर कुमार और केशव को ऊना हॉस्पिटल लाया गया। जहाँ डॉक्टर ने रविंदर कुमार उर्फ़ सेठी को मृत लाया हुआ घोसित कर दिया जबकि केशव का इलाज चल रहा है। ऊना मैं तनाब की स्तिथि को देखते हुए प्रशाशन ने पोस्टमॉर्टेम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज काँगड़ा से फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम को बुलाया है। आज विपक्ष के मुकेश अग्निहोत्री जी ने सवाल उठाया है की यह केसा संयोग है कांग्रेस कि कांग्रेस ने पिछेल कुछ दिनों मैं अपने कार्यकर्ता खो दिए। उन्होंने कार एक्सीडेंट में मारे गए 5 लोगों की मौत को भी नाययक जांच करवाने के लिए मांग उठा दी है। अभी तक पुलिस की तरफ से किसी की गिरफ्तारी की कोई पुस्टि नहीं की गई है.
Average Rating