0 0 lang="en-US"> आईसीसी वर्ल्ड कप टी20 टीमकी घोसना: टीम इंडिया का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को कमान - Greatway News Network
Site icon Greatway News Network

आईसीसी वर्ल्ड कप टी20 टीमकी घोसना: टीम इंडिया का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को कमान

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 27 Second

T20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. भारतीय सेलेक्टर्स ने काफी माथापच्ची के बाद उन 15 खिलाड़ियों को चुना है, जो अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर खेले जाने वाले ICC इवेंट में अपने दमखम का लोहा मनवाते दिखेंगे. जिनके कंधों पर 140 करोड़ हिंदुस्तानियों का बोझ होगा. उस इंतजार को खत्म करने की जिम्मेदारी होगी, जो पिछले 9 साल से बदस्तूर जारी है. टी20 विश्व कप के लिए चुनी टीम की बागडोर उम्मीद के मुताबिक रोहित शर्मा के हाथों में है. जबकि, उप-कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई है. वहीं टीम में जसप्रीत बुमराह की भी वापसी हो चुकी है.

ऋषभ पंत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. उनकी हालिया फॉर्म को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे और कहा जा रहा था कि वह टीम से बाहर हो सकते हैं लेकिन ऐसा हुआ नहीं. चयनकर्ताओं ने हालांकि उन पर भरोसा बरकरार रखा है. साथ ही दिनेश कार्तिक को भी मौका दिया है. मोहम्मद शमी को लेकर खबरें थी कि वह वापसी कर सकते हैं लेकिन टी20 विश्व कप की टीम में उन्हें चुना नहीं गया है.

टीम इंडिया के बड़े नाम वाले खिलाड़ियों का टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना जाना पहले से ही तय था. और, वो अपनी जगह पक्की करने में कामयाब भी रहे हैं. ऐसे खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल के नाम शामिल हैं. ये वो खिलाड़ी हैं जो टीम के रेग्यूलर मेंबर हैं.

मोहम्मद शमी स्टैंडबाय में
चार खिलाड़ियों को स्टैंडबाय में रखा गया है. इनमें मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर के नाम शामिल हैं.

23 अक्टूबर को T20 WC में भारत का पहला मैच
T20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन 22 अक्टूबर से शुरू होकर 13 नवंबर तक होगा. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज चिर-प्रतिद्वन्दी पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को करेगी. ये मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा.

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version