0 0 lang="en-US"> सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग ने शुरू किया विशेष प्रचार अभियान-ऊना - Greatway News Network
Site icon Greatway News Network

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग ने शुरू किया विशेष प्रचार अभियान-ऊना

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 15 Second


सांस्कृतिक दलों के माध्यम से लोगों को बताई कल्याणकारी योजनाएं
ऊना, 9 सितंबर: सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सूचीबद्ध सांस्कृति दलों ने विशेष प्रचार-प्रसार अभियान के तहत जिला के विभिन्न स्थानों पर लोगों को प्रदेश सरकार की जनकल्याकारी नीतियों व कार्यक्रमों सहित नशे के दुष्प्रभावों बारे जागरूक किया।
अभियान के प्रथम दिन आज हरोली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों समनाल, कर्मपुर, खड्ड व भैणी खड्ड में पूर्वी कला मंच जलग्रां तथा आरके कला मंच चिंतपूर्णी के कलाकारों ने गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं बारे अवगत करवाया।
फोक मीडिया दलों ने स्थानीय लोगों को बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में केंद्र सरकार के माध्यम से प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान योजना और प्रदेश सरकार के माध्यम से हिमकेयर योजना लोगों के कल्याणार्थ संचालित की गई है। इन योजनाओं के तहत चिकित्सीय ईलाज हेतू पांच लाख रूपये चिकित्सीय प्रावधान है।
कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 18 से 45 वर्ष तक के युवाओं तथा 18 से 50 वर्ष की महिलाओं को स्वरोज़गार के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना कार्यान्वित की जा रही। इस योजना के तहत हेल्थ फिटनेस सेंटर से लेकर होटल व रेस्तरां जैसी व्यापारिक गतिविधियां आरंभ की जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत एक करोड़ रूपये तक की मशीनरी व संयंत्र में निवेश पर 25 प्रतिशत का निवेश उपदान दिया जा रहा है जबकि महिलाओं के लिए यह उपदान 30 प्रतिशत और विधवा महिलाओं को 35 प्रतिशत उपदान का प्रावधान है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत समनाल प्रधान जसवीर कौर, ग्राम पंचायत कर्मपुर के प्रधान दिलबाग राम, उप प्रधान रमेश चंद, खड्ड पंचायत के प्रधान वीरेंद्र कुमार उप प्रधान रविंद्र कुमार, भैणी खड्ड के प्रधान अश्वनी खोसला, उप प्रधान राज कुमार, वार्ड सदस्य तृष्ला देवी, रानी देवी, परमला देवी, वीना देवी सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version