ऊना, 9 सितंबर: खेलें व्यक्ति में शारीरिक तथा बौद्धिक विकास के अलावा अनुशासन की भावना भी जागृत करती हैं इसलिए खेलों को हार जीत से निशचिंत होकर खेल की भावना से खेला जाए। यह प्रेरणादाई विचार ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशुपालन तथा मत्स्य विभाग मंत्री वीरेंद्र कंवर ने राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धमांदरी में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि वर्तमान में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का महत्व बढ़ा है तथा खेलों के माध्यम से भी बच्चे अपना बेहतरीन भविष्य बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों से अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताएं में भारत का वर्चस्व बढ़ा है। हाल में संपन्न हुए कॉमनवेल्थ खेलों में 22 गोल्ड मेडल के साथ-साथ कुल 61 मेडल हासिल किए हैं। इसी प्रकार से ओलंपिक्स खेलों में भी भारत के प्रदर्शन में सुधार आया है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है। राज्य सरकार ने सरकारी नौकरी में 3ः आरक्षण का प्रावधान किया है इसके अलावा खिलाड़ियों को दी जाने वाली डाइट मनी को 60 रुपए से बढ़ाकर 120 रुपए किया है।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए बसाल, टक्का तथा धमांदरी 90 लाख रुपए की लागत से प्रत्येक खेल स्टेडियम बनाया जा रहा है। जबकि राजकीय महाविद्यालय बंगाना परिसर में साढ़े 4 करोड रुपए की लागत से एक आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक भव्य खेल स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीण मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल में ऊना टक्का धमांदरी सड़क मार्ग पर 17 करोड रुपए, कुरियाला मोड़ से झंवर धमांदरी सड़क पर 9 करोड़ रुपए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत खर्च किए गए हैं। यही नहीं नाबार्ड के तहत मनसोह कुडडु नाईंयां वस्ती नंगल सलांगडी सड़क पर साढ़े तथा ढींगरा सड़क पर पुल निर्माण सहित 2 करोड 25 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने जानकारी दी कि ग्राम पंचायत धमांदरी की आवादी धर्मपाल इत्यादि के लिए बनने जा रहे संपर्क मार्ग पर 87 लाख 22 हजार रुपए तथा संपर्क मार्ग सिद्ध मंदिर से धमादरी तक के निर्माण के लिए 95 लाख 94 हजार रुपए खर्च किए जा रहे हैं।धमांदरी, डठवाड़ा तथा संझोट गांवों में जल जीवन मिशन के तहत 100 नल लगाए गए हैं। उन्होंने स्थानीय वासियों की मांग पर राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धमांदरी में साइंस ब्लॉक भवन बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने स्थानीय विद्यालय के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अपनी एक निधि से ₹11000 देने की घोषणा की। इस जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में ऊना जिला के 35 विद्यालयों से करीब 450 छात्राओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य निशा भुल्लर, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सोमदत्त, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा देवेंद्र चंदेल, उच्च शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त उपनिदेशक रमेश भारद्वाज, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गुरबख्श सिंह, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य योगराज भारद्वाज सहित विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक गण तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी व अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
हार जीत से निशचिंत होकर खेल की भावना से खेलें खिलाड़ी -वीरेंद्र कंवर
Read Time:5 Minute, 24 Second