0 0 lang="en-US"> चिंतपूर्णी में विभिन्न विकास कार्यों की डीसी ने की समीक्षा, समयबद्ध पूरा करने के दिए निर्देश - Greatway News Network
Site icon Greatway News Network

चिंतपूर्णी में विभिन्न विकास कार्यों की डीसी ने की समीक्षा, समयबद्ध पूरा करने के दिए निर्देश

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 9 Second
ऊना, 19 जुलाई 2022- माता चिंतपूर्णी मंदिर परिसर व इसके आसपास के क्षेत्रों में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों को संबंधित विभागीय अधिकारी तय समय सीमा में पूरा करें तथा कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। यह निर्देश उपायुक्त ऊना एवं चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट के आयुक्त राघव शर्मा ने चिंतपूर्णी में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति से संबंधित समीक्षा बैठक में उपस्थित विभागीय अधिकारियों को दिए।
बैठक में चिंतपूर्णी के लिए निर्माणाधीन उठाऊ पेयजल योजना, सीवरेज प्रणाली तथा फायर हाइड्रेंट स्थापित करने बारे विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि पेयजल योजना व सीवरेज प्रणाली के शेष निर्माण कार्य को अति शीघ्र पूरा करें तथा कार्य गुणवत्ता पर विशेष बल दें। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग सीवरेज कार्य पूर्ण करने के पश्चात इससे संबंधित क्षेत्र को लोक निर्माण विभाग को सौंपना सुनिश्चित करे, ताकि इन सड़कों व रास्तों की मुरम्मत कर वाहनों व श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुविधाजनक बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि आगामी नवरात्रों के दौरान आने वाले श्रद्धालु के लिए स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
बैठक में ऑडियो विजुअल सिस्टम स्थापित करने, मेलों के दौरान यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने, आवश्यक पार्किंग स्थल विकसित करने के अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग के अधीन निर्माणाधीन विकास कार्यों सहित भविष्य से जुड़ी अनेक परियोजनाओं गहन विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ अमित शर्मा, एसडीएम अंब डॉ. मदन कुमार, मंदिर अधिकारी चिंतपूर्णी बलवंत सिंह पटियाल, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एच एल शर्मा, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता होशियार सिंह, चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट के एसडीओ राज कुमार जसवाल व वित्त अधिकारी शम्मी राज सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version