0 0 lang="en-US"> रामपुर, रोहडू, जुब्बल, कोटखाई, चिड़गांव/छौहारा, ठियोग, बसन्तपुर व ननखड़ी विकासखंड मे युवा स्वयंसेवियों के चयन के लिए 15 सितम्बर तक करे आवेदन - राकेश धौटा - Greatway News Network
Site icon Greatway News Network

रामपुर, रोहडू, जुब्बल, कोटखाई, चिड़गांव/छौहारा, ठियोग, बसन्तपुर व ननखड़ी विकासखंड मे युवा स्वयंसेवियों के चयन के लिए 15 सितम्बर तक करे आवेदन – राकेश धौटा

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 40 Second

शिमला, 01 सितम्बर : जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी शिमला राकेश धौटा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय शिमला में नोडल क्लब योजना के तहत वर्ष 2019-21 की अवधि जुलाई, 2021 में समाप्त हो चुकी है व वर्ष 2021-23 के लिए रामपुर, रोहडू, जुब्बल, कोटखाई, चिड़गांव/छौहारा, ठियोग, बसन्तपुर व ननखड़ी विकासखंड मंे युवा स्वयंसेवियों का चयन किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए योग्य युवा 15 सितम्बर, 2022 से पहले साधे कागज पर अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि युवा स्वयं सेवी चयन में उन युवाओं/युवतियों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो इन शर्तो को पूरा करते हो जैसे ब्लाॅक स्तर पर रखे गए युवा स्वयंसेवी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं या इसके समकक्ष होनी चाहिए, उसकी आयु 31 मार्च, 2021 को 28 वर्ष से कम होनी चाहिए, वह पंजीकृत क्लब का कर्मठ सदस्य होना चाहिए, युवा स्वयंसेवी का चयन किसी विशेष जाति, वर्ग व लिंग के आधार पर नहीं किया जाएगा, नियमित छात्र एवं वे युवा जो किसी अस्थाई या अंशकालिक सेवा में हो, वो युवा स्वयंसेवी के चयन के लिए योग्य नहीं होंगे, उक्त युवा स्वयंसेवी को दो वर्ष के लिए अनुबंधित किया जाएगा, यदि इस अवधि के दौरान कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया तो उसकी सेवा को 15 दिन के नोटिस पर उपयुक्त रूप से सचेत किए जाने के पश्चात समाप्त किया जा सकेगा, उनका ये पूर्ण कार्य स्वैच्छिक सेवा के रूप में माना जाएगा, ब्लाॅक स्तर पर रखे गए युवा स्वयंसेवी को 3000 रुपये प्रतिमाह मानदेय के रूप में दिए जाएंगे, इस पद पर रहते हुए उन्हें युवा एवं खेल विभाग के समस्त कार्यक्रम व गतिविधियों के अतिरिक्त हिमाचल सरकारा द्वारा अन्य विभागों के माध्यम से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के कार्यन्वयन में तथा समाज सेवा के क्षेत्र में स्वैच्छिक रूप से योगदान देना होगा, युवा स्वयंसेवी उसी विकासखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए जिस विकासखंड से वह आवेदन कर रहा है तथा किसी अन्य संबंधित गतिविधियों की विशेष उपलब्धियों को भी आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें।

उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रार्थी एवं क्लब जो उपरोक्त शर्तों को पूरा करते हो वह अपना आवेदन 15 सितम्बर, 2022 तक जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय शिमला में कर सकता है।
अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0177-2803981 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version