Read Time:4 Minute, 59 Second
रिकांगपिओ 27 अगस्त, 2022
इस अवसर पर उन्होंने विजेता टीमों को पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। 5 दिवसीय अंडर-14 लड़कों की खेल-कूद प्रतियेागिता में जिला भर के 45 सरकारी तथा निजी विद्यालयों के 545 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में ओवर-आॅल बैस्ट परफाॅरमैंस में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटगांव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि अनुशासन के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मूरंग प्रथम रही, वहीं मार्च पास्ट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकंाग पिओ ने प्रथम स्थान हासिल किया।
ओवर-आॅल कलचरल ट्राॅफी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निगुलसरी के नाम रही जबकि दूसरे स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मूरंग रहा। लोक-नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मूंरग ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि भाषण प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्रुआ के प्रियांश फनियान ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तांगलिंग के नवीन ने द्वितीय तथा शिवालिक पब्लिक स्कूल के राघव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सोलो सांग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सांगला के सनम प्रथम, मूरंग के विवेक द्वितीय तथा कानम के आयुष तृतीय स्थान पर रहे। ग्रूप सांग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निगुलसरी प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मूरंग ने दूसरा स्थान हासिल किया। वन-एक्ट प्ले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निगुलसरी प्रथम तथा शिवालिक पब्लिक स्कूल सांगला दूसरे स्थान पर रहा।
कबड्डी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी प्रथम तथा एच.एम.पी.एस पोण्डा ने दूसरा स्थान हासिल किया। खो-खो में राजकीय उच्च पाठशाला सुंगरा प्रथम तथा राजकीय उच्च पाठशाला कंगोस दूसरे स्थान पर रही। वाॅलीबाल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तांगलिंग प्रथम तथा जे.वी.एम छोलतू ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बाॅस्केट बाॅल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निचार प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठम माध्यमिक पाठशाला कटगांव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हैंड बाॅल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटगांव प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निचार दूसरे स्थान पर रहा।
फुटबाॅल में जे.वी.एम शोल्टू ने प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्पा ने दूसरा स्थान हासिल किया। बैडमिंटन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटगांव ने प्रथम तथा राजकीय उच्च पाठशाला नाथपा ने दूसरा स्थान हासिल किया।
बैस्ट एथलेटिक का पुरस्कार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निचार के अक्षय कुमार के नाम रहा जबकि ओवर आॅल फस्र्ट इन एथलेटिक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निचार व ओवर आॅल सेकेन्ड इन एथलेक्टिस में एच.एम.पी.एस पौण्डा रहा।
बैस्ट बाॅक्सर का खिताब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सांगला के नैतिक व बैस्ट चैलेंजर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ के वीरेंद्र रहे, जबकि ओवर आॅल बाॅक्सिंग ट्राफी जी.एस.एस शौंग के नाम रही जबकि दूसरी ट्राॅफी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सांगला के नाम रही।