शिमला 20 अगस्त: दलगत राजनीति से ऊपर उठकर शिमला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का समान विकास किया गया है । यह विचार आज शहरी विकास आवास नगर नियोजन संसदीय कार्य विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज में शिमला के कुफटाधार में आयोजित कार्यक्रम की की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। ने कहा कि अमृत के साथ-साथ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत अनेक कार्यों को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि शिमला नगर में विकास की गति को बढ़ाते हुए बहुत से कार्य पूर्ण कर लिए गए।
उन्होंने कहा कि कुफटा धार क्षेत्र में पूर्व में भी अनेक कार्य किए गए जिसके लिए कभी भी धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया।
शहरी विकास मंत्री ने आज कुत्ता धार्मिक समुदायिक भवन के लिए ₹500000, समुदायिक भवन से एन एस ठाकुर के घर तक सड़क निर्माण के लिए ₹500000 की राशि तथा लोअर कुफटा धार रास्तों के निर्माण के लिए ₹700000 की राशि देने की घोषणा की उन्होंने जुडो एसोसिएशन को ₹50000 राशि देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा, जिला उपाध्यक्ष संजय कालिया, किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री संजीव देशटा , किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष संजीव चौहान पिंकू जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा जय लाल ठाकुर उपस्थित थे।