Croatia vs Canada: क्रोएशिया के खिलाफ हारकर कनाडा टूर्नामेंट से बाहर, 1-4 से मिली करारी शिकस्त

Spread the Message
Read Time:7 Minute, 52 Second

Croatia vs Canada: क्रोएशिया के खिलाफ हारकर कनाडा टूर्नामेंट से बाहर, 1-4 से मिली करारी शिकस्त। कतर विश्व कप में रविवार (27 नवंबर) को गत उपविजेता क्रोएशिया ने कनाडा को 4-1 से हरा दिया।

क्रोएशिया ने टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की। उसे पिछले मैच में मोरक्को के खिलाफ ड्रॉ खेलना पड़ा था। वहीं, कनाडा की टीम 1986 के बाद पहली बार विश्व कप में खेलने उतरी, लेकिन वह दो मैचों में लगातार हार के बाद प्री-क्वार्टर फाइनल की रेस से बाहर हो गई है। उसे पिछले मैच में बेल्जियम ने हराया था।

11:33 PM, 27-Nov-2022Croatia vs Canada Live Score: क्रोएशिया की शानदार जीत मोरक्को के खिलाफ पहला मैच ड्रॉ होने के बाद क्रोएशिया ने दूसरे मुकाबले में शानदार वापसी की। उसने 1986 के बाद विश्व कप में खेल रही कनाडा को 4-1 से करारी शिकस्त दी। क्रोएशिया ने इस जीत के साथ ही तीन अंक हासिल कर लिए। उसके चार मैचों में कुल चार अंक हो गए हैं। अब ग्रुप दौर में उसका आखिरी मुकाबला बेल्जियम से होगा। दूसरी ओर, कनाडा की टीम प्री-क्वार्टर फाइनल की रेस से बाहर हो गई है।

इस मैच की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई। कनाडा के स्टार खिलाड़ी अल्फांसो डेविस ने दूसरे मिनट में गोल कर सबको हैरान कर दिया। क्रोएशिया की दबाव में आ गई। आधे घंटे तक कनाडाई खिलाड़ियों का जलवा मैदान पर देखने को मिला। अनुभवी क्रोएशियाई टीम ने धीरे-धीरे मैच में वापसी की। उसके लिए आंद्रे क्रेमेरिच ने 36वें मिनट में पहला गोल किया। इसके आठ मिनट बाद ही मार्को लिवाजा ने गोलकर क्रोएशिया को 2-1 से आगे कर दिया। दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। कनाडा ने कुछ अच्छे मूव बनाए, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली।

क्रोएशिया के लिए 70वें मिनट में क्रेमेरिच ने गोल दाग दिया। यह मैच में उनका दूसरा गोल था। उनके गोल की बदौलत क्रोएशियाई टीम ने अपनी बढ़त 3-1 कर ली। कनाडा के खिलाड़ियों ने अंतिम 20 मिनट में मैच में वापसी के लिए कई मौके बनाए, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। निर्धारित 90 मिनट के बाद इंजरी टाइम में क्रोएशिया ने एक और गोल कर दिया। उसके लिए लोवरो माएर ने 90+4वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 4-1 से जीत दिला दी। कनाडा को अब मोरक्को के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलना है। वह उस मैच को जीतकर स्वदेश लौटना चाहेगी।


11:02 PM, 27-Nov-2022Croatia vs Canada Live Score: क्रोएशिया का तीसरा गोल क्रोएशिया ने 70वें मिनट में अपनी बढ़त को 3-1 कर दिया। उसके लिए आंद्रे क्रेमेरिच ने गोल किया। क्रेमेरिच का इस मैच में यह दूसरा गोल है। वह मांजुकिच के बाद विश्व कप के एक मैच में दो गोल करने वाले क्रोएशियाई खिलाड़ी बन गए हैं।

10:49 PM, 27-Nov-2022Croatia vs Canada Live Score: दोनों टीमों में कांटे की टक्कर जारी 1-2 से पिछड़ने के बाद कनाडा की टीम लगातार हमले कर रही है। वह कई बार क्रोएशिया के गोलपोस्ट के करीब पहुंची है, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली है। कनाडा की युवा टीम मैच में तेजी से खेल रही है, लेकिन क्रोएशिया अपने अनुभव के जरिए मैच पर पकड़ बनाए हुए है।

10:15 PM, 27-Nov-2022Croatia vs Canada Live Score: क्रोएशिया ने किया दूसरा गोल क्रोएशिया ने पहला गोल करने के आठ मिनट बाद ही दूसरा गोल कर दिया। मार्को लिवाजा ने गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया। क्रोएशिया अब मैच में 2-1 से आगे हो गया है।

10:10 PM, 27-Nov-2022Croatia vs Canada Live Score: क्रोएशिया ने किया पहला गोल क्रोएशिया ने हाफटाइम से पहले 36वें मिनट में पलटवार किया। उसके लिए आंद्रे क्रेमेरिच ने पहला गोल किया। इस विश्व कप में क्रोएशिया का यह पहला गोल है। क्रेमेरिच के गोल से स्कोर 1-1 से बराबर हो गया है।

09:43 PM, 27-Nov-2022Croatia vs Canada Live Score: कनाडा ने खोला खाता कनाडा ने क्रोएशिया के खिलाफ शुरुआती मिनटों में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला गोल दाग दिया। उसके लिए अल्फांसो डेविस ने दूसरे मिनट में स्कोर किया। वह कनाडा के लिए विश्व कप इतिहास में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। कनाडा के टीम इससे पहले 1986 विश्व कप में तीन मैच खेली थी, लेकिन एक भी गोल नहीं कर सकी थी। वहीं, बेल्जियम के खिलाफ पिछले मैच में भी उसे गोल करने में सफलता नहीं मिली थी।

दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवनक्रोएशिया: डोमिनिक लिवाकोविच (गोलकीपर) जोसिप जुरानोविक, देजन लोरेन, जोस्को ग्वार्दिओल, बोर्ना सोसा, मातेओ कोवासिच, लुका मोद्रिच, मार्सेलो ब्रोजोविच, इवान पेरिसिच, लेडी क्रेमेरिच, मार्को लिवाजा।

कनाडा: मिलन बोरजन (गोलकीपर) एलिस्टेयर जॉनसन, कमल मिलर, स्टीवन विटोरिया, रिची लारिया, स्टीफन यूस्ताकियो, अतीबा हचिंसन, अल्फोंसो डेविस, काइल लारिन, तज़ोन बुकानन, जोनाथन डेविड।

क्रोएशिया के खिलाफ हारकर कनाडा टूर्नामेंट से बाहर, 1-4 से मिली करारी शिकस्तनमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। कतर विश्व कप में रविवार (27 नवंबर) को गत उपविजेता क्रोएशिया का सामना कनाडा से होगा। क्रोएशिया की नजर इस टूर्नामेंट में पहली जीत पर है। उसे पिछले मैच में मोरक्को के खिलाफ ड्रॉ खेलना पड़ा था। वहीं, कनाडा की टीम 1986 के बाद पहली बार विश्व कप में खेल रही है। उसे पिछले मैच में बेल्जियम के खिलाफ हार मिली थी, लेकिन टीम ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया था।

Source : “अमर उजाला”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Lok Adalat: हिमाचल की लोक अदालतों में रिकार्ड मामलों की सुनवाई, 1.18 लाख केसों से इतने करोड़ जुर्माना वसूला
Next post 28 November 2022 राशिफल: आज कौन सी राशि वालों को मिलेगा सम्मान, जानें सोमवार का राशिफल ।
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!