Himachal Elections 2022: हिमाचल में थम गया चुनावी शोर, अब सोशल मीडिया का सहारा ले रहे प्रत्याशी।12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। वोटिंग से ठीक दो दिन पहले गुरुवार 10 नवंबर की शाम को हिमाचल प्रदेश में चुनाव का शोर थम गया है।
अब प्रचार के लिए प्रत्याशी डोर टू डोर संपर्क के साथ-साथ सोशल मीडिया का भी सहारा ले रहे है। बता दें कि रिकार्डेड काल, एसएमएस, फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्य से कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में मतदाताओं को करने के लिए प्रचार-प्रसार में जुटे हुए है।
समय के साथ बदल चुनाव प्रचार-प्रसार का तरीका
मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए चुनाव प्रचार का तरीका समय के साथ-साथ बदल गया है। लाउस्पीकर, प्रचार सामग्री और नुक्कड़ सभाएं-वाल पेंटिंग की जगह अब रिकार्डेड काल, एसएमएस, फेसबुक और व्हाट्सएप ने ले ली है। इसके लिए आइटी टीमें तैनात की गई हैं। बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर और प्रियंका गांधी वाड्रा की रिकार्डेड काल लोगों के मोबाइल फोन पर आ रही है। जिसमें दोनों ही नेता अपनी-अपनी पार्टी के लिए वोट मांगते है।
12 नवंबर की शाम तक प्रतिबंध रहेगी शराब की बिक्री
तो वहीं, प्रचार के अंतिम दिन सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस से लेकर निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी दी। चुनाव का शोर थमने के बाद गुरुवार शाद पोलिंग पार्टिया भी दूरदराज के इलाकों के लिए रवाना हो गई है। वहीं, 10 नवंबर शाम 05:00 बजे से 12 नवंबर की शाम 05:00 बजे तक शराब की बिक्री पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। चुनाव को प्रभावित करने वाली कोई भी सामग्री प्रदेश में बाहरी राज्यों से न पहुंच सके, इसके लिए प्रशासन ने प्रदेश की सीमाओं को भी पूरी तरह सील कर दिया हैं।
412 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे 55,92,828 मतदाता
हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 412 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिनके भविष्य का फैसला 12 नवंबर को होगा। बता दें कि 55,92,828 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। प्रदेश में कुल 7881 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। कुल मतदाताओं में 28,54,945 पुरूष, 27,37,845 महिला तथा 38 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। इस बार के चुनावों में 18-19 वर्ष की आयुवर्ग के 1,93,106 नए मतदाता जोड़े गए हैं। 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1,21,409 वरिष्ठ मतदाता हैं जबकि 56,501 दिव्यांग मतदाता हैं।
http://dhunt.in/F8Er5?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “OneIndia”