Read Time:2 Minute, 6 Second
नेहरू युवा केन्द्र किन्नौर द्वारा जिले में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत आज जिले के कल्पा उपमण्डल की ग्राम पंचायत चांसू में स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। यह जानकारी आज यहां जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने दी।
उन्होंने कहा कि युवा मंडल चांसू, महिला मंडल व अन्य ग्रामवासियों द्वारा गांव के मुख्य स्थलों मंदिर, स्कूल कैंपस, गांव, पंचायत व बस अड्डे इत्यादि में सफाई अभियान चलाया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। उन्होंने जिले के सभी युवक मण्डलों व महिला मण्डलों से आग्रह किया कि वे 15 अगस्त, 2022 तक मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम में बढ-चढ कर भाग लें और स्वच्छता के संदेश का प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ इसे स्वयं भी अपनाने का सफल प्रयास करें। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेेतु ग्राम प्रधान, उप-प्रधान, महिला मंडल और युवा मंडल का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर युवा स्वयं सेवक ठाकुर सेन ने 13 से 15 अगस्त तक मनाए जा रहे हर-घर तिरगा कार्यक्रम के तहत सभी ग्रामवासियों से अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने का आग्रह किया। इस अवसर पर ग्राम-प्रधान बीरबल सिंह, उप-प्रधान धर्म प्रकाश, महिला मंडल के उप-प्रधान संकित डोलमा, गुरू सांस्कृतिक नव युवक स्पोर्टस कल्ब चांसू के अध्यक्ष अमित सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।