0 0 lang="en-US"> भारी वर्षा के चलते ज़िला के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल क्षेत्र को जोड़ने वाले दो लकड़ी के पुलों का निर्माण कर बहाल कर दिया - Greatway News Network
Site icon Greatway News Network

भारी वर्षा के चलते ज़िला के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल क्षेत्र को जोड़ने वाले दो लकड़ी के पुलों का निर्माण कर बहाल कर दिया

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 38 Second
उपायुक्त कांगड़ा, डॉ निपुण जिंदल ने बताया कि भारी वर्षा के चलते ज़िला के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल क्षेत्र को जोड़ने वाले दो लकड़ी के पुलों का निर्माण कर बहाल कर दिया गया है और एक पुल को 10 अगस्त तक बना दिया जायेगा।
उपायुक्त ने कहा कि पिछले दिनों भारी वर्षा से बड़ा भंगाल क्षेत्र को जोड़ने वाले तीन लकड़ी के पुलों जिसमें एक पलाचक औऱ 2 झोड़ी में क्षतिग्रस्त हो गये थे। उन्होंने कहा कि इसमे पलाचक और एक झोड़ी में लकड़ी के पुलों के निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है और दूसरे का निर्माण 10 अगस्त तक पूर्ण कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिये धनराशि एवं अन्य समान उपलब्ध करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि बड़ा भंगाल क्षेत्र की आवाजाही को सुचारू बनाने के लिये दिन-रात कार्य कर लकड़ी के पुलों का निर्माण किया गया है।
डॉ निपुण जिंदल ने कहा कि ज़िला प्रशासन किसी भी आपदा में लोगों की सहायता एवं उन्हें राहत उपलब्ध करवाने के लिये दिन रात मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि आपदा से निपटने के लिये ज़िला के विभिन्न उपमंडलों में मशीनरी एवम अन्य उपकरण उपलब्ध है। किसी प्रकार की आपदा से निपटने एवं प्रभावितों के राहत और पुनर्वास कार्य के लिये ज़िला तथा उपमंडल स्तर पर 24 घंटे कंट्रोल रूम पर कार्यशील हैं और आपदा प्रबंधन टीमें भी ज़िला में मुस्तैद हैं।
उपायुक्त ने बरसात के मौसम में लोगों से खड्डों, नालों के नजदीक नहीं जाने का आह्वान किया। उन्होंने भू-स्खलन की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों से भी लोगों को दूरी बनाए रखने की अपील की। उन्होंने किसी भी प्रकार की आपदा में लोगों से तुरंत ज़िला अथवा उपमंडल कंट्रोल रूम में सूचना देने की अपील की।उन्होंने कहा कि पर्यटकों की जानकारी के लिये भी ऐसे स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाये गये हैं।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version