0 0 lang="en-US"> हिमाचल में पीएम मोदी के नाम पर वोट पड़ेंगे या लोकल मुद्दों पर? लोगों ने बताया मूड - Greatway News Network
Site icon Greatway News Network

हिमाचल में पीएम मोदी के नाम पर वोट पड़ेंगे या लोकल मुद्दों पर? लोगों ने बताया मूड

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 42 Second

हिमाचल में पीएम मोदी के नाम पर वोट पड़ेंगे या लोकल मुद्दों पर? लोगों ने बताया मूड।हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटी हैं. 12 नवंबर को राज्य में वोटिंग होगी.हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) के लिए तारीखों का एलान हो चुका है. चुनाव की तारीख का एलान होने के साथ ही सियासी हलचल तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने में जुट गए हैं. इस बार हिमाचल की सभी 68 सीटों को लिए 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा. एक तरफ राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार फिर से प्रदेश में कमल खिलाने की कोशिश करेगी. वहीं, कांग्रेस (Congress) सत्ता में वापसी के लिए खूब प्रयास कर रही है. इस बार इन दोनों दलों को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की कड़ी चुनौती का भी सामना करना पड़ेगा.

इस बीच एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने साप्ताहिक सर्वे किया है. सर्वे में जो सवाल किया गया उसके बेहद चौंकाने वाले जवाब मिले हैं. एबीपी न्यूज़ ने हिमाचल प्रदेश के लोगों से बात की और उनसे सवाल पूछा कि हिमाचल में पीएम मोदी के नाम पर वोट पड़ेंगे या लोकल मुद्दों पर? इस सवाल के जवाब में 43 फीसदी लोगों ने कहा कि चुनाव में पीएम मोदी के नाम पर वोट पड़ेंगे. वहीं, 57 प्रतिशत लोगों का मानना है कि इस बार चुनाव में वोट राज्य के लोकल मुद्दों पर दिए जाएंगे.

हिमाचल में पीएम मोदी के नाम पर वोट पड़ेंगे या लोकल मुद्दों पर?

ताज़ा वीडियो

पीएम मोदी के नाम पर- 43%
लोकल मुद्दों पर- 57%

हिमाचल के 55 लाख से ज्यादा वोटर करेंगे फैसला?

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने वहां जीत दर्ज की थी. पिछले कुछ दशकों में इस पहाड़ी राज्य में सत्ताधारी पार्टी का फिर से सत्ता में लौटने में विफल रहने का इतिहास रहा है. हिमाचल में 55,07,261 योग्य मतदाता हैं. इनमें 27,80,208 पुरुष और 27,27,016 महिला मतदाता हैं. इनमें से 1,86,681 मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे. ये सभी 18 से 19 वर्ष के आयु वर्ग के हैं.

हिमाचल प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 68 सदस्यीय विधानसभा में 44 सीटों पर जीत हासिल हुई थी जबकि कांग्रेस 21 सीटें जीतने में सफल रही. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को वोटिंग होगी और परिणाम 8 दिसंबर को आएंगे.

http://dhunt.in/EmIN9?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “ABP न्यूज़”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version