0 0 lang="en-US"> जिला रैड क्रॉस सोसाइटी द्वारा झनयारी में पौधारोपण अभियान आयोजित डीसी ने लगाया बिल्व का पौधा - Greatway News Network
Site icon Greatway News Network

जिला रैड क्रॉस सोसाइटी द्वारा झनयारी में पौधारोपण अभियान आयोजित डीसी ने लगाया बिल्व का पौधा

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 41 Second
हमीरपुर 4 अगस्त-जिला रैड क्रॉस सोसाइटी द्वारा ग्राम पंचायत शासन के झनयारी में डीसी हमीरपुर देबाश्वेता बनिक की अध्यक्षता में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने बिल्व का पौधा रोप कर इस पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। एसीएफ वन हमीरपुर मण्डल निशांत चौधरी, एसी टू डीसी पवन कुमार शर्मा, बीडीओ अभीनीत कत्यायन, जिला रैड क्रॉस सोसाइटी सचिव लवकेश शर्मा, ग्राम पंचायत प्रधान अंजना कुमारी, उप प्रधान अरूण कुमार पंचायत सदस्यों, महिला मण्डल सदस्यों, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवियों तथा वन विभाग के कर्मियों ने पौधे रोप कर इस पौध रोपण कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने इस अवसर पर आंबला, जामुन, बिल्व, शीश्म, सरीं और तूणी के लगभग 100 पौधे रोपित किए गए।
इस अवसर पर उपायुक्त ने इस नेक कार्य के लिए जिला रेड क्रॉस सोसाइटी को
बधाई

देते हुए कहा कि हमें जीवित रहने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। वृक्ष जीवन प्रदान करने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जिसके बिना मानव जाति का अस्तित्व असंभव है। उन्होंने जानकारी दी कि जिला में इस वर्ष वन विभाग द्वारा 100 हेक्टेयर भूमि में पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है। एसीएफ निशांत चौधरी ने कहा कि जन-सहभागिता से ही पौधारोपण अभियान को सफल बनाया जा सकता है।

पौधारोपण कार्यक्रम में फारेस्ट रेंज अधिकारी अजय चंदेल, बीओ बबीता कुमारी, रेड क्रॉस सोसाइटी सदस्य व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
पौधारोपण कार्यक्रम उपमण्डल व पंचायत स्तर पर भी आयोजित किया गया। नादौन उपमण्डल का ग्राम पंचायत जोल सप्पड़, बडसर का कड़साई, सुजानपुर का टिहरा और भोरंज का लंज्याणी में आयोजित किया गया।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version